ETV Bharat / sports

श्रीनगर की जुड़वां बहनों का मॉस्को में कमाल, मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मेडल - Ansa Chishti

श्रीनगर की जुड़वा बहनों ने मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सिर ऊंचा कर दिया है. इन दोनों ने रूस में आयोजित मॉस्को स्टार्स वुशु इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया है.

Ayeera Chishti and Ansa Chishti
आयेरा चिश्ती और अनसा चिश्ती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 3:41 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर की मार्शल आर्ट प्लेयर आयरा चिश्ती और अनसा चिश्ती ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इन्होंने मॉस्कों में आयोजित प्रतिष्ठित रूसी मॉस्को स्टार्स वुशु इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश को नाम रोशन किया है. ये दोनों ही प्लेयर जुड़वा बहने हैं. इन्होंने 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली चैंपियनशिप में 52 और 56 किलोग्राम वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

आयरा और अनसा ने फाइनल में रूसी खिलाड़ियों पर विजय प्राप्त की. इस जीत के साथ ही आयरा ने अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है. उन्होंने इससे पहले जॉर्जिया में स्वर्ण पदक जीता था और इंडोनेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था. आयरा की लगातार सफलताओं के चलते उन्हें पिछले साल राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया था. वो ये सम्मान पाने वाली राज्य की पहली महिला एथलीट बनी थीं.

अनसा ने भी अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए जॉर्जिया इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया. रशियन मॉस्को स्टार्स वुशू इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है. इन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट समुदाय में ऊंचा दर्जा हासिल कर लिया है. इसके अलावा ये दोनों बहने अपने-अपने भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियंस का प्रतिष्ठित खिताब भी जीत चुके हैं. उन्होंने कई और कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. ये दोनों जुड़वा बहने देश के मार्शल आर्ट एथलीटों के लिए एक प्रेरणा हैं.

इस मौके पर उनके पिता रईस चिश्ती ने कहा कि, 'मॉस्को में मिली जीत न केवल बहनों के लिए व्यक्तिगत गौरव लाती है, बल्कि कश्मीर के एथलीटों के समर्पण का प्रमाण भी है. यह उपलब्धि जम्मू-कश्मीर को गौरव को और बढ़ाती है, ये यहां कि एथलीटों के हिम्मत और हौसले को भी दिखाती है'. तो वहीं इन दोनों जुड़वा बहनों ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने परिवार, कोच और समुदाय से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.

ये खबर भी पढ़ें : फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट: सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी के अलावा सिंधु से होगी भारत की उम्मीद

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर की मार्शल आर्ट प्लेयर आयरा चिश्ती और अनसा चिश्ती ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इन्होंने मॉस्कों में आयोजित प्रतिष्ठित रूसी मॉस्को स्टार्स वुशु इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश को नाम रोशन किया है. ये दोनों ही प्लेयर जुड़वा बहने हैं. इन्होंने 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली चैंपियनशिप में 52 और 56 किलोग्राम वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

आयरा और अनसा ने फाइनल में रूसी खिलाड़ियों पर विजय प्राप्त की. इस जीत के साथ ही आयरा ने अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है. उन्होंने इससे पहले जॉर्जिया में स्वर्ण पदक जीता था और इंडोनेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था. आयरा की लगातार सफलताओं के चलते उन्हें पिछले साल राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया था. वो ये सम्मान पाने वाली राज्य की पहली महिला एथलीट बनी थीं.

अनसा ने भी अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए जॉर्जिया इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया. रशियन मॉस्को स्टार्स वुशू इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है. इन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट समुदाय में ऊंचा दर्जा हासिल कर लिया है. इसके अलावा ये दोनों बहने अपने-अपने भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियंस का प्रतिष्ठित खिताब भी जीत चुके हैं. उन्होंने कई और कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. ये दोनों जुड़वा बहने देश के मार्शल आर्ट एथलीटों के लिए एक प्रेरणा हैं.

इस मौके पर उनके पिता रईस चिश्ती ने कहा कि, 'मॉस्को में मिली जीत न केवल बहनों के लिए व्यक्तिगत गौरव लाती है, बल्कि कश्मीर के एथलीटों के समर्पण का प्रमाण भी है. यह उपलब्धि जम्मू-कश्मीर को गौरव को और बढ़ाती है, ये यहां कि एथलीटों के हिम्मत और हौसले को भी दिखाती है'. तो वहीं इन दोनों जुड़वा बहनों ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने परिवार, कोच और समुदाय से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.

ये खबर भी पढ़ें : फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट: सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी के अलावा सिंधु से होगी भारत की उम्मीद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.