ETV Bharat / sports

आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई टीम 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी, जानें क्या हैं नियम ? - IPL 2024 - IPL 2024

सनाराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ खेलने मैदान पर उतरी है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. विदेशी खिलाड़ियों को लेकर क्या क्या कहते हैं आईपीएल नियम ? क्या टीमें 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती हैं ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Punjab Kings Team
पंजाब किंग्स टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 4:34 PM IST

हैदराबाद : पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 69वां लीग मैच खेला जा रहा है. एसआरएच पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हैं. मैच के शुरू होते ही सभी का ध्यान पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 और सब्स्टीट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट ने खिंचा. क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम आज सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी हैं.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन की वतन वापसी के बाद पंजाब की कमान आज जितेश शर्मा के हाथों में है. जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा और कगिसो रबाडा अपने घर वापस लौट गए हैं. राइली रूसो और नैथन एलिस के तौर पर टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों के ऑप्शन थे, जिसमें से सिर्फ रूसो को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. और पहली बार कोई टीम 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ आईपीएल मैच खेल रही है.

क्या कहते हैं नियम ?
आईपीएल नियमों के अनुसार, सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिनमें से अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है. वहीं, प्लेइंग-11 में टीम में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

आईपीएल मैच के दौरान किसी भी समय मैदान पर एक टीम में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. यदि विदेशी खिलाड़ियों में से किसी एक को सब्स्टिट्यूट करने की आवश्यकता होती है, तो कोई विदेशी खिलाड़ी ही मैदान पर उसकी जगह ले सकता है.

क्या टीमें 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती हैं ?
इस सवाल का जवाब हां है. हालांकि, यह दुर्लभ ही देखने को मिलता है. बता दें कि कई बार टीमों ने 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल मैच खेला है. लेकिन आईपीएल के इतिहास में आज पहला मौका है जब कोई टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैच खेल रही है. इससे पहले 2011 संस्करण में 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी.

पंजाब किंग्स के कप्तान क्या बोले ?
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने कहा हमारे पास बहुत कम विकल्प थे क्योंकि सभी विदेशी खिलाड़ी चले गए हैं. केवल रिले रोसौव ही आज खेलने वाले हैं. हमारे पास रोमांचक प्रतिभाएं हैं जो अपने अवसर का इंतजार कर रही हैं और वे आज अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हमारे पास आज खोने के लिए कुछ नहीं है, हम यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेलने आए हैं.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया.

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 69वां लीग मैच खेला जा रहा है. एसआरएच पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हैं. मैच के शुरू होते ही सभी का ध्यान पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 और सब्स्टीट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट ने खिंचा. क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम आज सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी हैं.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन की वतन वापसी के बाद पंजाब की कमान आज जितेश शर्मा के हाथों में है. जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा और कगिसो रबाडा अपने घर वापस लौट गए हैं. राइली रूसो और नैथन एलिस के तौर पर टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों के ऑप्शन थे, जिसमें से सिर्फ रूसो को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. और पहली बार कोई टीम 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ आईपीएल मैच खेल रही है.

क्या कहते हैं नियम ?
आईपीएल नियमों के अनुसार, सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिनमें से अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है. वहीं, प्लेइंग-11 में टीम में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

आईपीएल मैच के दौरान किसी भी समय मैदान पर एक टीम में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. यदि विदेशी खिलाड़ियों में से किसी एक को सब्स्टिट्यूट करने की आवश्यकता होती है, तो कोई विदेशी खिलाड़ी ही मैदान पर उसकी जगह ले सकता है.

क्या टीमें 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती हैं ?
इस सवाल का जवाब हां है. हालांकि, यह दुर्लभ ही देखने को मिलता है. बता दें कि कई बार टीमों ने 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल मैच खेला है. लेकिन आईपीएल के इतिहास में आज पहला मौका है जब कोई टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैच खेल रही है. इससे पहले 2011 संस्करण में 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी.

पंजाब किंग्स के कप्तान क्या बोले ?
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने कहा हमारे पास बहुत कम विकल्प थे क्योंकि सभी विदेशी खिलाड़ी चले गए हैं. केवल रिले रोसौव ही आज खेलने वाले हैं. हमारे पास रोमांचक प्रतिभाएं हैं जो अपने अवसर का इंतजार कर रही हैं और वे आज अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हमारे पास आज खोने के लिए कुछ नहीं है, हम यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेलने आए हैं.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.