नई दिल्ली : अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले जयपुर पैट्रियट्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीजा अकुला स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आगामी अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वह पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं.
श्रीजा अकुला यूटीटी 2024 से बाहर
अकुला ने एक बयान में कहा, 'मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला है और मेरे डॉक्टर की सलाह पर मुझे 6 सप्ताह तक आराम करने की आवश्यकता होगी, जिसका दुर्भाग्य से मतलब है कि मैं यूटीटी 2024 में भाग नहीं ले पाऊंगी'.
🚨 𝗔𝗡𝗡𝗢𝗨𝗡𝗖𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧 🚨
— Ultimate Table Tennis (@UltTableTennis) August 12, 2024
Sreeja Akula who was drafted to the Jaipur Patriots for IndianOil Ultimate Table Tennis 2024 has been ruled out of the league for the forthcoming season.
" 𝗜'𝗺 𝘀𝗼𝗿𝗿𝘆 𝘁𝗼 𝘀𝗵𝗮𝗿𝗲 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗜'𝘃𝗲 𝗯𝗲𝗲𝗻 𝗱𝗶𝗮𝗴𝗻𝗼𝘀𝗲𝗱 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗮… pic.twitter.com/4zdeEzgQJ3
नित्याश्री मणि लेंगी उनकी जगह
बता दें कि, अकुला को जयपुर पैट्रियट्स ने प्लेयर ड्राफ्ट में अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना था. अब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह अंडर-19 यूथ नेशनल चैंपियन और यूटीटी डेब्यूटेंट नित्याश्री मणि लेंगी. यूटीटी ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
U19 Youth National Champion and UTT debutant Nithyashree Mani will replace Sreeja Akula for the Jaipur Patriots in #UTT2024. #UTT #UTT2024 #UltimateTableTennis #HarShotMeinMazaa #IndianOilUTT #TableTennis pic.twitter.com/y731r2Pryt
— Ultimate Table Tennis (@UltTableTennis) August 12, 2024
अकुला ने पेरिस ओलंपिक में मचाया धमाल
26 वर्षीय खिलाड़ी अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लागोस में शीर्ष स्थान हासिल करके डब्ल्यूटीटी कंटेंडर स्तर पर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. इसके अलावा, उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भी दमदार प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किया. पेरिस में महिला एकल में प्री-क्वार्टर फाइनल और महिला टीम स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में दोहरा स्वर्ण पदक जीता.
यूटीटी 2024 शेड्यूल
अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 का आगामी सत्र 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसमें पहली बार 8 टीमें और 16 विदेशी ख सहित कुल 48 खिलाड़ी भाग लेंगे.
Naanga ready thaan, varava Chennaaaiiiiiiiiiiiii 🥳
— Ultimate Table Tennis (@UltTableTennis) August 12, 2024
Get your 🎟️ now on Book My Show. 🔗 In bio.
Watch IndianOil UTT 2024 live on Jio Cinema and Sports18 from August 22.#UTT #UTT2024 #UltimateTableTennis #HarShotMeinMazaa #IndianOilUTT #TableTennis pic.twitter.com/S2ulGpGJNp