ETV Bharat / sports

गाजीपुर के राजकुमार पाल का भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में सिलेक्शन, पेरिस में दिखाएंगे दमखम - Indian Hockey Olympic Team

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 8:19 PM IST

पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में इस बार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के हाॅकी प्लेयर राजकुमार पाल भी अपना जलवा बिखेरेंगे. राजकुमार को भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम (INDIAN HOCKEY OLYMPIC TEAM) में मिड फील्डर के रूप में जगह मिली है.

कोच के साथ राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय.
कोच के साथ राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय. (Photo Credit-Etv Bharat)

गाजीपुर के राजकुमार पाल भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में चयनित. (Video Credit-Etv Bharat)

गाजीपुर : पेरिस में होने वाले हाॅकी ओलंपिक में गाजीपुर के राजकुमार पाल को भारतीय हाकी टीम से खेलने का मौका मिला है. गाजीपुर की सैदपुर के करमपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पाल पहले हाकी खिलाड़ी हैं, जिनका चयन ओलंपिक टीम में हुआ है. राजकुमार को अब 2024 में पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. राजकुमार 16 सदस्यीय टीम में मिडफील्डर के तौर पर खेलेंगे. मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी साझा की.

अनिकेत सिंह ने बताया कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के दो खिलाड़ियों राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय का चयन ओलंपिक के लिए हुआ है. ललित उपाध्याय मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले हैं. ललित पिछले ओलपिंक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे. हालांकि ललित ने अपने कॅरियर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की थी. वहीं गाजीपुर को राजकुमार पाल के रूप में पहला ओलंपियन मिला है. इसका श्रेय स्टेडियम के संस्थापक स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह को जाता है.

राजकुमार पाल के दो बड़े भाई जोखन पाल और राजू पाल इसी स्टेडियम के खिलाड़ी रहे हैं. फिलहाल वे स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी में हैं. राजकुमार पाल के कोच इन्द्रदेव ने बताया कि राजकुमार पाल ने 8 साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था. बचपन से ही वह बहुत अनुशासित खिलाड़ी रहा है. राजकुमार के अंदर सीखने की ललक शुरू से ही थी. जिसकी वजह से वह लगातार आगे बढ़ता रहा और आज ओलंपिक में जाने वाले गाजीपुर का पहला खिलाड़ी बन गया है.

राजकुमार पाल पिछले चार साल से नेशनल टीम का हिस्सा हैं और इनके बेहतरीन खेल की वजह से ओलंपिक टीम में चयन किया गया है. इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. 2020 में बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. फिलहाल राजकुमार बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैम्प अटेंड कर रहे हैं और ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. 8 जुलाई को राजकुमार हॉलैंड जाएंगे और वहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे और वहीं से पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : FIH Olympic Qualifiers 2024: ओलंपिक का टिकट फाइनल करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

यह भी पढ़ें : FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

गाजीपुर के राजकुमार पाल भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में चयनित. (Video Credit-Etv Bharat)

गाजीपुर : पेरिस में होने वाले हाॅकी ओलंपिक में गाजीपुर के राजकुमार पाल को भारतीय हाकी टीम से खेलने का मौका मिला है. गाजीपुर की सैदपुर के करमपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पाल पहले हाकी खिलाड़ी हैं, जिनका चयन ओलंपिक टीम में हुआ है. राजकुमार को अब 2024 में पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. राजकुमार 16 सदस्यीय टीम में मिडफील्डर के तौर पर खेलेंगे. मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी साझा की.

अनिकेत सिंह ने बताया कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के दो खिलाड़ियों राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय का चयन ओलंपिक के लिए हुआ है. ललित उपाध्याय मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले हैं. ललित पिछले ओलपिंक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे. हालांकि ललित ने अपने कॅरियर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की थी. वहीं गाजीपुर को राजकुमार पाल के रूप में पहला ओलंपियन मिला है. इसका श्रेय स्टेडियम के संस्थापक स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह को जाता है.

राजकुमार पाल के दो बड़े भाई जोखन पाल और राजू पाल इसी स्टेडियम के खिलाड़ी रहे हैं. फिलहाल वे स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी में हैं. राजकुमार पाल के कोच इन्द्रदेव ने बताया कि राजकुमार पाल ने 8 साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था. बचपन से ही वह बहुत अनुशासित खिलाड़ी रहा है. राजकुमार के अंदर सीखने की ललक शुरू से ही थी. जिसकी वजह से वह लगातार आगे बढ़ता रहा और आज ओलंपिक में जाने वाले गाजीपुर का पहला खिलाड़ी बन गया है.

राजकुमार पाल पिछले चार साल से नेशनल टीम का हिस्सा हैं और इनके बेहतरीन खेल की वजह से ओलंपिक टीम में चयन किया गया है. इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. 2020 में बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. फिलहाल राजकुमार बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैम्प अटेंड कर रहे हैं और ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. 8 जुलाई को राजकुमार हॉलैंड जाएंगे और वहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे और वहीं से पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : FIH Olympic Qualifiers 2024: ओलंपिक का टिकट फाइनल करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

यह भी पढ़ें : FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.