ETV Bharat / sports

श्रीलंका के सामने निकली न्यूजीलैंड की हवा, 602 रनों के जवाब में 88 पर ऑलआउट, दूसरी पारी में भी हाल बेहाल - SL vs NZ Test - SL VS NZ TEST

SL vs NZ 2nd Test day 3: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रन पर समाप्त हो गई. श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के पास कोई जवाब नहीं था. पहली पारी में श्रीलंकाई टीम ने 602 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड को फॉलोऑन मिल गया है. पढ़िए पूरी खबर..

SL vs NZ 2nd Test
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 28, 2024, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गाले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी की. उनके तीन बल्लेबाजों दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक बनाए. उनकी मदद से टीम ने 5 विकेट पर 602 रनों का पहाड़ खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की बैटिंग के समय पिच बिल्कुल सपाट दिख रही थी लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो पिच मुश्किल दिखने लगी.

88 रन पर आउट हुई न्यूजीलैंड
गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रन पर समाप्त हो गई. 10 में से 9 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए. नौवें नंबर पर आए मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. आखिरी विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी टीम के लिए सबसे बड़ी थी. श्रीलंका के लिए प्रभात जसूर्या ने 18 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि ऑफ स्पिनर निशान पेरिस ने 17.5 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

श्रीलंका को 514 रनों की मजबूत बढ़त
श्रीलंका को पहली पारी में 514 रनों की बढ़त मिल गई है. यह टेस्ट इतिहास की पहली पारी में पांचवीं सबसे बड़ी बढ़त है. 1938 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 702 रनों की बढ़त ले ली. हालाँकि यह एक कालातीत परीक्षा थी, यानी आप जब तक चाहें तब तक खेल सकते हैं. 2006 में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका पर 587 रनों की बढ़त ले ली थी. न्यूजीलैंड टीम ने 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ 570 रनों की बढ़त ली थी.

न्यूजीलैंड को फॉलोऑन
514 रनों की बढ़त लेने के बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने का फैसला किया. पारी की सबसे बड़ी हार से बचने के लिए न्यूजीलैंड को कम से कम 190 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड 199 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी पारी हार पाकिस्तान के खिलाफ थी. 2002 में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से पारी और 324 रनों से हार गया था.

ये खबर भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना का शिकार हुए मुशीर खान को मिलेगी बड़ी सजा! क्या BCCI लेगी ये लीगल एक्शन ?

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गाले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी की. उनके तीन बल्लेबाजों दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक बनाए. उनकी मदद से टीम ने 5 विकेट पर 602 रनों का पहाड़ खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की बैटिंग के समय पिच बिल्कुल सपाट दिख रही थी लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो पिच मुश्किल दिखने लगी.

88 रन पर आउट हुई न्यूजीलैंड
गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रन पर समाप्त हो गई. 10 में से 9 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए. नौवें नंबर पर आए मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. आखिरी विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी टीम के लिए सबसे बड़ी थी. श्रीलंका के लिए प्रभात जसूर्या ने 18 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि ऑफ स्पिनर निशान पेरिस ने 17.5 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

श्रीलंका को 514 रनों की मजबूत बढ़त
श्रीलंका को पहली पारी में 514 रनों की बढ़त मिल गई है. यह टेस्ट इतिहास की पहली पारी में पांचवीं सबसे बड़ी बढ़त है. 1938 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 702 रनों की बढ़त ले ली. हालाँकि यह एक कालातीत परीक्षा थी, यानी आप जब तक चाहें तब तक खेल सकते हैं. 2006 में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका पर 587 रनों की बढ़त ले ली थी. न्यूजीलैंड टीम ने 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ 570 रनों की बढ़त ली थी.

न्यूजीलैंड को फॉलोऑन
514 रनों की बढ़त लेने के बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने का फैसला किया. पारी की सबसे बड़ी हार से बचने के लिए न्यूजीलैंड को कम से कम 190 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड 199 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी पारी हार पाकिस्तान के खिलाफ थी. 2002 में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से पारी और 324 रनों से हार गया था.

ये खबर भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना का शिकार हुए मुशीर खान को मिलेगी बड़ी सजा! क्या BCCI लेगी ये लीगल एक्शन ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.