नई दिल्ली: भारतीय महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सिंगापुर ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में भारत उम्मीदों को जिंदा रहा रखा है. ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने 31 मई (शुक्रवार) को खेले गए क्वार्टर फाइनल में कोरियाई जोड़ी की जोड़ी को धूल चटा दी.
इस मैच में पहले सेट में हारने के बाद भारतीय जोड़ी पर मैच में हार का खतरा मंडराने लगा था, इसके बाद उन्होंने वापसी की और लगातार 2 सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही दोनों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
जॉली और गोपीचंद ने फाइनल में बनाई जगह
भारतीय जोड़ी ने दुनिया की 6वें नंबर की जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग को रोमांचक मुकाबले में हराया. इस मैच में ट्रीसा और गायत्री ने कोरियाई जोड़ी पर जीत हासिल की. इस क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने 18-21, 21-19, 24-22 से कोरियाई जोड़ी को हरा दिया. इसके धमाकेदार जीत के साथ ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने सिंगापुर ओपन 2024 में BWF वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला
अब भारत की इस महिला डबल्स का सामना सेमीफाइनल मैच में शनिवार को जापान की नामी मात्सुयामा/चिहारू शिफा और इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायु/सीती फादिया सिल्वा रामधंती के बीच की विजेता से होगा. अब भारतीय टीम जापान से भिड़ेगी या फिर इंडोनेशिया से उसका सामना होगा. ये अभी तय होगा.