सिंगापुर : त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय महिला जोड़ी का सिंगापुर ओपन का शानदार अभियान शनिवार को समाप्त हो गया. इस भारतीय जोड़ी को यहां चल रहे सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
दुनिया की 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी से 47 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे गेम में 23-21-21-11 से हार का सामना करना पड़ा.
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 2 प्वाइंट्स की लीड के साथ शुरुआत की. लेकिन इसके बाद त्रिशा- गायत्री को काफी संघर्ष करना पड़ा. जापानी जोड़ी ने 16-12 की लीड हासिल कर ली. भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में कड़ी टक्कर देकर स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया. लेकिन, नामी-चिहारू की जोड़ी ने लगातार प्वाइंट्स हासिल कर 23-21 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.
जापानी जोड़ी ने दूसरे गेम में अपनी लय बरकरार रखी और आक्रमण खेल के जरिए भारतीय जोड़ी पर 8 अंकों की शुरुआती बढ़त बना ली. इसके बाद त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने मैच में बढ़त बनाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं और जापानी जोड़ी ने 17-4 से बड़ी लीड बनाते हुए 21-11 से दूसरा गेम जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट पक्का किया.
बता दें कि, बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में त्रिशा और गायत्री की यह पहला सेमीफाइनल था. भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 18-21, 21-19, 24-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
त्रिशा-गायत्री की इस हार के साथ ही सिंगापुर ओपन में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया. इससे पहले एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी-चिराग शेट्टी अपने-अपने मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आएंगे.