पटनाः जमुई विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 21 सदस्यीय निशानेबाजी टीम में स्थान पाकर बिहार की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. शनिवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में उन्हें खेल डीजी ने सम्मानित किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान श्रेयसी ने कहा कि अपने 17 वर्षों के खेल करियर में इस ऐतिहासिक दिन का इंतजार किया था, और आज उनका सपना पूरा हुआ.
"हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक में खेले. 17 वर्षों के अपने खेल करियर में हमेशा मैं इस दिन का इंतजार करती रही. आज हमारे साथ-साथ करोड़ों बिहारी का भी सपना पूरा हुआ है. ओलंपिक में बिहार की भागीदारी का यह मेरे लिए बहुत ही खुशी और गर्व की बात है."- श्रेयसी सिंह, अंतरराष्ट्रीय शूटर
बिहार में जल्द बनेगी शूटिंग रेंज: श्रेयसी सिंह ने बिहार में खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कहा कि नई खेल नीति के अंतर्गत बिहार में अलग से खेल विभाग बनाया गया है. जिस कारण यहां खेल के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में जो बदलाव हम लोग पहले देखना चाहते थे वह बदलाव अब हो रहा है. हरियाणा पंजाब जिस तरह से खेल में समृद्ध स्टेट है, इस लेवल पर अब बिहार भी आगे बढ़ा है. बिहार में बहुत जल्द एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज की स्थापना सरकार के द्वारा करने की योजना है.
स्पोर्टस और राजनीति से लगावः श्रेयसी सिंह फिलवक्त जमुई की विधायक हैं. उनके माता-पिता दोनों सांसद रह चुके हैं. राजनीति को लेकर श्रेयसी ने कहा कि उनका दोनों ही क्षेत्रों से लगाव रहा है. खेल का मैदान हो या विधायक होने के नाते जनता का आवाज उठाना हो हर काम को बेहतर तरीके से करती रही हूं. उन्होंने कहा कि जब पहली बार जमुई विधानसभा से चुनाव लड़ी तो वहां की जनता मुझे खिलाड़ी के रूप में जानती थी, लेकिन उनलोगों ने भारी मतों से जिताकर विधायक बनाया है. जनता की सेवा करना धर्म है और उस धर्म का मैं पालन करती हूं. यह संस्कार मेरे पिताजी से मिला है.
बिहार सरकार ट्रेनिंग के लिए भेजेगी इटलीः खेल डीजी रविंद्रण शंकरण ने कहा कि बिहार की पहली खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक में खेलेंगी. इससे बिहार के सभी खिलाड़ियों का हौसला और उत्साह बढ़ेगा. बिहार सरकार का लक्ष्य है कि 2028 के ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, मगर श्रेयसी सिंह ने 2024 में ही इस लक्ष्य को पूरा कर बिहार के लिए एक नया आयाम लिखी है. पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए इनको इटली में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. बिहार सरकार खर्च वहन करेगी.
श्रेयसी सिंह की उपलब्धिः श्रेयसी सिंह 2020 में राजनीति में प्रवेश की. जमुई से भाजपा की विधायक है. जनप्रतिनिधि रहते हुए श्रेयसी देश की पहली खिलाड़ी है जो ओलंपिक में खिलाड़ी के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक, 2014 में ही एशियाई खेलों के डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में कांस्य पदक तथा 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार और देश का गौरव बढ़ा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः पेरिस में दिखेगा बिहार की विधायक श्रेयसी सिंह का जलवा, पेरिस ओलंपिक निशानेबाजी टीम में सिलेक्शन - Paris Olympics 2024