ETV Bharat / sports

शोएब ने अपनी स्टोरी पर क्यों लगाया गीता का श्लोक, जानिए रोहित-कोहली के बारे में क्या कहा ? - Shoaib Akhtar

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 8:15 PM IST

Shoaib Akhtar on Rohit Sharma and Virat Kohli : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

Shoaib Akhtar on Rohit Sharma and Virat Kohli
शोएब अख्तर, रोहित शर्मा और विराट कोहली (ians photos)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद देश और दुनिया भर में भारत की जीत का जश्न जमकर मनाया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में भारत की जीत और इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी और एक वीडियो शेयर किया है.

शोएब अख्तर ने शेयर की स्टोरी
शोएब अख्तर ने अपने इस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने भागवत गीता का एक श्लोक शेयर किया है. अख्तर पाकिस्तानी हैं, ऐसे में उनका हिंदू धर्म और भागवत गीता से संबंधित स्टोरी शेयर करने का मतलब भरतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने से जोड़ा कर देखा जा रहा है. शोएब द्वारा शेयर की गई स्टोरी का मतलब है. अनियंत्रित मस्तिष्क से बड़ा दुश्मन कोई दूसरा नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर इशारा कर रहे हैं, जो जीते हुए मैच को हार गया.

शोएब ने रोहित-कोहली के लिए बोली बड़ी बात
इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और विराट के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में शोएब कह रहे हैं कि, 'हिंदुस्तान के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना रिटायरमेंट लेके इसे हाई नोट पर खत्म कर चुके हैं. खबरें थीं कि, कुछ सीनियर प्लेयर्स को गौतम गंभीर के आने से निकाला जाएगा, पर मुझे लगता है कि यह बचकाने बयान थे. विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और आपको बतोर कप्तान रोहित शर्मा को भी नंबर 1 बल्लेबाज मानना होगा'.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के लिए किया पोस्ट, बोली ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद देश और दुनिया भर में भारत की जीत का जश्न जमकर मनाया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में भारत की जीत और इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी और एक वीडियो शेयर किया है.

शोएब अख्तर ने शेयर की स्टोरी
शोएब अख्तर ने अपने इस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने भागवत गीता का एक श्लोक शेयर किया है. अख्तर पाकिस्तानी हैं, ऐसे में उनका हिंदू धर्म और भागवत गीता से संबंधित स्टोरी शेयर करने का मतलब भरतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने से जोड़ा कर देखा जा रहा है. शोएब द्वारा शेयर की गई स्टोरी का मतलब है. अनियंत्रित मस्तिष्क से बड़ा दुश्मन कोई दूसरा नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर इशारा कर रहे हैं, जो जीते हुए मैच को हार गया.

शोएब ने रोहित-कोहली के लिए बोली बड़ी बात
इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और विराट के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में शोएब कह रहे हैं कि, 'हिंदुस्तान के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना रिटायरमेंट लेके इसे हाई नोट पर खत्म कर चुके हैं. खबरें थीं कि, कुछ सीनियर प्लेयर्स को गौतम गंभीर के आने से निकाला जाएगा, पर मुझे लगता है कि यह बचकाने बयान थे. विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और आपको बतोर कप्तान रोहित शर्मा को भी नंबर 1 बल्लेबाज मानना होगा'.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के लिए किया पोस्ट, बोली ये बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.