ETV Bharat / sports

शिखर धवन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, 'गब्बर' ने वीडियो में फैंस को किया भावुक - Shikhar Dhawan Announces Retirement

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 24, 2024, 8:16 AM IST

Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए वीडियो जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

Shikhar Dhawan
शिखर धवन (ANI PHOTO)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आज शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए संन्यास की घोषणा की. इस वीडियो में धवन ने अपने करियर के दौरान उनके प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

शिखर धवन ने वीडियो में ऐलान करते हुए कहा, 'मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे सफर में योगदान दिया. सबसे पहले मेरा परिवार. मेरे बचपन के कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा और मदन शर्मा जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेल की बातें सीखीं.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसके साथ मैंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. मुझे एक और परिवार मिला, मुझे नाम, शोहरत और सभी प्रशंसकों का प्यार मिला. 'एक कहावत है कि पूरी कहानी पढ़ने के लिए आपको पन्ना पलटना पड़ता है. मैं यही करने जा रहा हूं. मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.

शिकर धवन ने आगे कहा, 'जब मैं अपने करियर को अलविदा कह रहा हूं, तो मैं शांत हूँ क्योंकि मैंने देश के लिए बहुत खेला है. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं बीसीसीआई और डीडीसीए का शुक्रगुजार हूं. मैं प्रशंसकों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक इतना प्यार दिया है.

बता दें, धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया.

शिखर धवन के शानदार करियर के आंकड़े
शिखर धवन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच हैं. उनके नाम 10867 रन हैं. धवन ने 16 मार्च, 2013 को अपने टेस्ट डेब्यू पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 85 गेंदों पर टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज़ शतक बनाया था. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 23 शतक लगाए हैं, जिसमें से 17 वनडे और 6 टेस्ट में आए हैं. इतना ही नहीं उनके नाम 44 अर्धशतक भी हैं.

धवन ने 2013 और 2017 में लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रतिष्ठित 'गोल्डन बैट' से भी नवाजा गया. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को 'मिस्टर ICC' का उपनाम भी दिया गया है. इसके अलावा धवन 2015 के वनडे विश्व कप में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास ? जानिए क्या है वायरल पोस्ट का सच

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आज शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए संन्यास की घोषणा की. इस वीडियो में धवन ने अपने करियर के दौरान उनके प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

शिखर धवन ने वीडियो में ऐलान करते हुए कहा, 'मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे सफर में योगदान दिया. सबसे पहले मेरा परिवार. मेरे बचपन के कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा और मदन शर्मा जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेल की बातें सीखीं.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसके साथ मैंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. मुझे एक और परिवार मिला, मुझे नाम, शोहरत और सभी प्रशंसकों का प्यार मिला. 'एक कहावत है कि पूरी कहानी पढ़ने के लिए आपको पन्ना पलटना पड़ता है. मैं यही करने जा रहा हूं. मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.

शिकर धवन ने आगे कहा, 'जब मैं अपने करियर को अलविदा कह रहा हूं, तो मैं शांत हूँ क्योंकि मैंने देश के लिए बहुत खेला है. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं बीसीसीआई और डीडीसीए का शुक्रगुजार हूं. मैं प्रशंसकों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक इतना प्यार दिया है.

बता दें, धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया.

शिखर धवन के शानदार करियर के आंकड़े
शिखर धवन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच हैं. उनके नाम 10867 रन हैं. धवन ने 16 मार्च, 2013 को अपने टेस्ट डेब्यू पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 85 गेंदों पर टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज़ शतक बनाया था. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 23 शतक लगाए हैं, जिसमें से 17 वनडे और 6 टेस्ट में आए हैं. इतना ही नहीं उनके नाम 44 अर्धशतक भी हैं.

धवन ने 2013 और 2017 में लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रतिष्ठित 'गोल्डन बैट' से भी नवाजा गया. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को 'मिस्टर ICC' का उपनाम भी दिया गया है. इसके अलावा धवन 2015 के वनडे विश्व कप में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास ? जानिए क्या है वायरल पोस्ट का सच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.