नई दिल्ली : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस लौट चुकी हैं. उनके वापस लौटने पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके गांव तक जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने शानदार स्वागत का शुक्रिया अदा करते हुए इस सम्मान को 100 ओलंपिक मेडल से बेहतर बताया. अपने स्वागत को देखकर विनेश फोगाट भावुक होकर रोने भी लगी थी.
विनेश फोगाट के भारत वापस आने के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने उनका खास अंदाज में स्वागत किया. शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इसके आगे सब ढेर हैं, ये छोरी बब्बर शेर है'. उनका यह पोस्ट इंटरनेट की सुर्खियां बन गया. इससे पहले शशि थरूर ने उनके संन्यास पर भी पोस्ट किया था. थरूर ने लिखा था, 'यह लड़की इस सिस्टम में फंस गई है...यह लड़की लड़ते-लड़ते थक गई है'
इसके आगे सब ढ़ेर है
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 17, 2024
या छोरी बब्बर शेर है
Welcome Home @Phogat_Vinesh 🙏 pic.twitter.com/LOce4rb9gj
विनेश फोगाट के भारत लौटने पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और पंचायत नेताओं जैसे सितारों ने विनेश का स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके स्वागत में मौजूद रहे. उनके वापस आने के बाद समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए.
बता दें, विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश का वजन फाइनल से पहले होने वाले तौल में 50 किग्रा कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इस फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी जिसको सीएएस ने सुनवाई के बाद उनकी अपील को खारिज कर दिया था. उनकी आपील खारिज होने के साथ ही भारत को सातवां पदक मिलने की उम्मीद भी धूमिल हो गई थी.