ETV Bharat / sports

दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री, ऐसे मिला टीम में मौका - Himanshu Mantri Duleep Trophy - HIMANSHU MANTRI DULEEP TROPHY

क्रिकेट की बात हो और शहडोल का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता है, क्योंकि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से कई क्रिकेटर देश में नाम रौशन कर रहे हैं. पूजा वस्त्रकार जहां इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रही हैं, तो वहीं अब मध्य प्रदेश रणजी टीम के हिमांशु मंत्री दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट हो गए हैं.

HIMANSHU MANTRI IN TEAM INDIA B
दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 10, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 4:55 PM IST

शहडोल : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही हिमांशु को दिलीप ट्रॉफी में जगह मिल गई. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसे थे जो दिलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थी और उनकी जगह खाली हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला गया. हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है. हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उनके सिलेक्शन से उनके गृह नगर शहडोल में खुशी की लहर है.

पहली बार दिलीप ट्रॉफी में हिमांशु

हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और स्टार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते जा रहे हैं और मध्य प्रदेश रणजी टीम की मजबूत कड़ी में से एक हैं. हिमांशु मध्य प्रदेश से तो लगातार क्रिकेट खेल ही रहे हैं पर पहली बार उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है. बीसीसीआई ने जब दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया तो उसमें हिमांशु मंत्री को भी शामिल किया गया. हिमांशु बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग भी करते हैं.

Himanshu Mantri in Duleep Trophy
टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के स्टार हिमांशु मंत्री (Etv Bharat)

अच्छे फॉर्म का मिला इनाम

हिमांशु मंत्री एक अच्छे क्रिकेटर हैं और बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं, जो उन्होंने मध्य प्रदेश से रणजी मैच खेलते हुए दिखाया भी. उनका जिस तरह का फॉर्म रणजी मैचों के दौरान चला और जिस तरह से उन्होंने बड़े स्कोर किए ये उसी का नतीजा है कि उन्हें अब दिलीप ट्रॉफी में मौका मिला है. उम्मीद है कि अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वे वहां भी अपनी काबिलियत को साबित करने से पीछे नहीं रहेंगे.

मध्यप्रदेश के शहडोल से हैं हिमांशु मंत्री

हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश टीम से क्रिकेट खेलते हैं और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना शुरुआती क्रिकेट भी शहडोल से ही खेला है, और फिर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की रणजी टीम तक अपनी जगह बनाई है, जहां अब वे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के परमानेंट खिलाड़ियों में से एक हो चुके हैं, क्योंकि हर मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है.

Read more -

कॉलेजों में मोहन सरकार खिलाएगी पिट्ठू और मलखंब, उच्च शिक्षा विभाग बनाएगा छात्रों का कैरियर

हिमांशु का क्रिकेट करियर

हिमांशु मंत्री के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 39.25 की औसत से 1,845 रन बनाए हैं.165 रन उनका बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा हिमांशु मंत्री ने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो उन्होंने महज तीन लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 260 रन बनाए हैं. हिमांशु का लिस्ट-ए मैचों में एवरेज 130 रहा है. वहीं 127 रन इनका बेस्ट स्कोर है.

शहडोल : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही हिमांशु को दिलीप ट्रॉफी में जगह मिल गई. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसे थे जो दिलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थी और उनकी जगह खाली हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला गया. हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है. हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उनके सिलेक्शन से उनके गृह नगर शहडोल में खुशी की लहर है.

पहली बार दिलीप ट्रॉफी में हिमांशु

हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और स्टार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते जा रहे हैं और मध्य प्रदेश रणजी टीम की मजबूत कड़ी में से एक हैं. हिमांशु मध्य प्रदेश से तो लगातार क्रिकेट खेल ही रहे हैं पर पहली बार उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है. बीसीसीआई ने जब दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया तो उसमें हिमांशु मंत्री को भी शामिल किया गया. हिमांशु बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग भी करते हैं.

Himanshu Mantri in Duleep Trophy
टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के स्टार हिमांशु मंत्री (Etv Bharat)

अच्छे फॉर्म का मिला इनाम

हिमांशु मंत्री एक अच्छे क्रिकेटर हैं और बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं, जो उन्होंने मध्य प्रदेश से रणजी मैच खेलते हुए दिखाया भी. उनका जिस तरह का फॉर्म रणजी मैचों के दौरान चला और जिस तरह से उन्होंने बड़े स्कोर किए ये उसी का नतीजा है कि उन्हें अब दिलीप ट्रॉफी में मौका मिला है. उम्मीद है कि अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वे वहां भी अपनी काबिलियत को साबित करने से पीछे नहीं रहेंगे.

मध्यप्रदेश के शहडोल से हैं हिमांशु मंत्री

हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश टीम से क्रिकेट खेलते हैं और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना शुरुआती क्रिकेट भी शहडोल से ही खेला है, और फिर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की रणजी टीम तक अपनी जगह बनाई है, जहां अब वे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के परमानेंट खिलाड़ियों में से एक हो चुके हैं, क्योंकि हर मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है.

Read more -

कॉलेजों में मोहन सरकार खिलाएगी पिट्ठू और मलखंब, उच्च शिक्षा विभाग बनाएगा छात्रों का कैरियर

हिमांशु का क्रिकेट करियर

हिमांशु मंत्री के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 39.25 की औसत से 1,845 रन बनाए हैं.165 रन उनका बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा हिमांशु मंत्री ने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो उन्होंने महज तीन लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 260 रन बनाए हैं. हिमांशु का लिस्ट-ए मैचों में एवरेज 130 रहा है. वहीं 127 रन इनका बेस्ट स्कोर है.

Last Updated : Sep 10, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.