ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में इन दिन खेला जाएगा टेस्ट मैच, जानिए कैसा है सुरक्षा का बंदोबस्त - India vs Bangladesh

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 11, 2024, 6:45 AM IST

Green Park Stadium Kanpur : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इससे पहले स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था ठीक से चेक की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

India vs Bangladesh
भारत बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: कानपुर शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. दरअसल भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है, जिसका दूसरा मैच उत्तर प्रदेश के कानुपर में होगा. बीसीसीआई की ओर से पहले ही टेस्ट मैच को लेकर शिड्यूल जारी कर दिया गया था. ऐसे में जिला प्रशासन के आला अफसरों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दीं. वहीं, मंगलवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह के साथ स्टेडियम पहुंचे और पूरे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

Security of Green Park Stadium Kanpur
कानुपर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

ग्रीनपार्क स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
पुलिस आयुक्त संग अफसरों ने स्टेडियम में एक-एक गैलरी को भी करीब से देखा. पुलिस आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान मैच के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर और यूपीसीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस आयुक्त ने अधीनस्थ अफसरों से कहा, कि जिस तरह पहले भी मैच हुए और सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया, ठीक उसी तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाए. खिलाड़ियों के आसपास किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने यूपीसीए के पदाधिकारियों से कहा, कि वह सुरक्षा को लेकर जैसी तैयारियां चाहते हैं उसकी जानकारी डीसीपी पूर्वी को दे दें.

स्टेडियम को दुरुस्त करने की दिशा में चल रहा काम
सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में डीएम राकेश सिंह ने अन्य प्रशासनिक अफसरों संग पहुंचकर निरीक्षण किया था. तब उन्होंने यूपीसीए व ग्रीनपार्क के प्रशासनिक अफसरों को निर्देशित किया था, कि समय से स्टेडियम की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम पूरा करा लिया जाए. डीएम ने कहा था, कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए. वहीं, उनके सामने ग्रीन पार्क की बदहाल ड्रेनेज व्यवस्था का मुद्दा भी उठा था. हालांकि पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि तय समय पर भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच होगा. खिलाड़ियों से लेकर खेलप्रेमियों तक किसी को कोई समस्या नहीं होगी.

Security of Green Park Stadium Kanpur
कानुपर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

इस समय राज्य में फिलहाल यूपी टी-20 लीग पर फोकस है. हालांकि, यह लीग खत्म होते ही यूपीसीए के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी ग्रीनपार्क पहुंचेंगे. 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश का मैच शानदार ढंग से आयोजित होगा. यूपीसीए के स्तर से मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक: पाकिस्तान में क्रिकेट मैच रोककर बीच मैदान पर मारे गए कोड़े, तानाशाह का नाम जान कांप उठेंगे आप

नई दिल्ली: कानपुर शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. दरअसल भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है, जिसका दूसरा मैच उत्तर प्रदेश के कानुपर में होगा. बीसीसीआई की ओर से पहले ही टेस्ट मैच को लेकर शिड्यूल जारी कर दिया गया था. ऐसे में जिला प्रशासन के आला अफसरों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दीं. वहीं, मंगलवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह के साथ स्टेडियम पहुंचे और पूरे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

Security of Green Park Stadium Kanpur
कानुपर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

ग्रीनपार्क स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
पुलिस आयुक्त संग अफसरों ने स्टेडियम में एक-एक गैलरी को भी करीब से देखा. पुलिस आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान मैच के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर और यूपीसीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस आयुक्त ने अधीनस्थ अफसरों से कहा, कि जिस तरह पहले भी मैच हुए और सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया, ठीक उसी तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाए. खिलाड़ियों के आसपास किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने यूपीसीए के पदाधिकारियों से कहा, कि वह सुरक्षा को लेकर जैसी तैयारियां चाहते हैं उसकी जानकारी डीसीपी पूर्वी को दे दें.

स्टेडियम को दुरुस्त करने की दिशा में चल रहा काम
सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में डीएम राकेश सिंह ने अन्य प्रशासनिक अफसरों संग पहुंचकर निरीक्षण किया था. तब उन्होंने यूपीसीए व ग्रीनपार्क के प्रशासनिक अफसरों को निर्देशित किया था, कि समय से स्टेडियम की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम पूरा करा लिया जाए. डीएम ने कहा था, कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए. वहीं, उनके सामने ग्रीन पार्क की बदहाल ड्रेनेज व्यवस्था का मुद्दा भी उठा था. हालांकि पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि तय समय पर भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच होगा. खिलाड़ियों से लेकर खेलप्रेमियों तक किसी को कोई समस्या नहीं होगी.

Security of Green Park Stadium Kanpur
कानुपर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

इस समय राज्य में फिलहाल यूपी टी-20 लीग पर फोकस है. हालांकि, यह लीग खत्म होते ही यूपीसीए के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी ग्रीनपार्क पहुंचेंगे. 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश का मैच शानदार ढंग से आयोजित होगा. यूपीसीए के स्तर से मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक: पाकिस्तान में क्रिकेट मैच रोककर बीच मैदान पर मारे गए कोड़े, तानाशाह का नाम जान कांप उठेंगे आप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.