ETV Bharat / sports

साथियान डब्ल्यूटीटी फीडर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने - Sathiyan Gnanasekaran

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानसेकरन लेबनान के बेरूत में आयोजित हुए फीडर सीरीज इवेंट में अपने हमवतन मानव ठक्कर को 3-1 से हराकर मेन्स सिंगल्स ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. पढ़ें पूरी खबर.

Sathiyan Gnanasekaran
Sathiyan Gnanasekaran
author img

By PTI

Published : Mar 22, 2024, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज टूर्नामेंट में पुरूष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने लेबनान के बैरूत में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने डब्ल्यूटीटी फीडर बैरूत 2024 के आखिरी दिन भारत के ही मानव ठक्कर को 3-1 (6-11, 11-7, 11-7, 11-4) से हराया.

इससे पहले उन्होंने भारत के ही हरमीत देसाई को 15-13, 6-11, 11-8, 13-11 से मात दी थी और शीर्ष वरीयता प्राप्त चुआंग चिह युआन को 11-8, 11-13, 11-8, 11-9 से हराया था.

महिला एकल में शिया लियान नी विजेता रही जिन्होंने सुह यो वोन को 11-9, 11-5, 11-5 से मात दी. 2018 के बाद से अपने पहले अंतरराष्ट्रीय महिला एकल फाइनल में भाग लेते हुए, सुह ने पहली डब्ल्यूटीटी एकल ट्रॉफी पर अपना हाथ रखने की कोशिश करने के लिए सब कुछ किया लेकिन नी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 60 वर्ष की उम्र में इस स्टार ने इस स्तर पर अपना दूसरा खिताब जीता.

पुरूष युगल में भारत के मानव ठक्कर और मानुष उत्पलभाई शाह फाइनल में एंडी परेरा और जॉर्ज कंपोस से 11-5, 7-11, 11-13, 12-14 से हार गए. मिश्रित युगल में भारत की दिया चितले और मानुष शाह ने हमवतन मानव और अर्चना कामथ को 11-6, 10-12, 11-6, 11-6 से हराकर खिताब जीता.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज टूर्नामेंट में पुरूष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने लेबनान के बैरूत में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने डब्ल्यूटीटी फीडर बैरूत 2024 के आखिरी दिन भारत के ही मानव ठक्कर को 3-1 (6-11, 11-7, 11-7, 11-4) से हराया.

इससे पहले उन्होंने भारत के ही हरमीत देसाई को 15-13, 6-11, 11-8, 13-11 से मात दी थी और शीर्ष वरीयता प्राप्त चुआंग चिह युआन को 11-8, 11-13, 11-8, 11-9 से हराया था.

महिला एकल में शिया लियान नी विजेता रही जिन्होंने सुह यो वोन को 11-9, 11-5, 11-5 से मात दी. 2018 के बाद से अपने पहले अंतरराष्ट्रीय महिला एकल फाइनल में भाग लेते हुए, सुह ने पहली डब्ल्यूटीटी एकल ट्रॉफी पर अपना हाथ रखने की कोशिश करने के लिए सब कुछ किया लेकिन नी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 60 वर्ष की उम्र में इस स्टार ने इस स्तर पर अपना दूसरा खिताब जीता.

पुरूष युगल में भारत के मानव ठक्कर और मानुष उत्पलभाई शाह फाइनल में एंडी परेरा और जॉर्ज कंपोस से 11-5, 7-11, 11-13, 12-14 से हार गए. मिश्रित युगल में भारत की दिया चितले और मानुष शाह ने हमवतन मानव और अर्चना कामथ को 11-6, 10-12, 11-6, 11-6 से हराकर खिताब जीता.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.