नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज अगर गच्चा खा जाते हैं. विकेट के ऊपर गेंद को स्विंग और सीम कराने की कला सभी गेंदबाजों के पास नहीं होती लेकिन इस सदी में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जो अपनी मर्जी से गेंद को अंदर-बाहर करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस जनरेशन के अपने टॉप 5 तेज गेंदबाजों को चुना है.
Sanjay Banger picks Top 5 Best Bowlers of this Generation: (Rao Podcast)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 26, 2024
- Jasprit Bumrah.
- Mohammed Shami.
- Josh Hazelwood.
- Pat Cummins.
- Trent Boult. pic.twitter.com/GGf5OVFQ8Z
संजय बांगर ने एक निजी पॉडकास्ट में बात करते हुए इस पीढ़ी के 5 बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेंट बोल्ट को इस जनरेशन का बेस्ट गेंदबाज करारा दिया है. बुमराह और शमी ने भारत के लिए अब तक समय-समय पर धमाकेदार गेंदबाजी की है.
- जसप्रीत बुमराह : भारत के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए गेंद के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने टेस्ट में 159, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट अपने नाम की है. इस समय बुमराह भारत के टॉप गेंदबाजों में शुमार हैं. उनकी घातक यॉर्कस का जवाब दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है.
- मोहम्मद शमी : टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अंतिम बार प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही मैच में 7 विकेट हासिल कर करियर बेस्ट प्रदर्शन किया था. शमी भारत के लिए टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट हासिल कर चुके हैं.
- जोश हेजलवुड : ऑस्ट्रेलिया को जब-जब विकेट की जरूरत होती है, तब-तब वो जोश हेजलवुड को गेंद थमाते हैं. हेजलवुड टीम को सही समय पर विकेट दिलाते हैं. वो टीम के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट में 273, वनडे में 135 और टी20 में 65 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.
- पैट कमिंस : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी घातक गेंदबाजी के चलते देश के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 269, वनडे में 41 और टी20 में 66 विकेट हासिल की हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड का का खिताब जीता था.
- ट्रेंट बोल्ट : संजय बांगर के अनुसार इस जनरेशन के प्रमुख 5वें गेंदबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. बोल्ट ने टेस्ट में 317, वनडे में 211 और टी20 में 83 विकेट अनपे नाम की हैं. बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.