ETV Bharat / sports

कौन हैं इस जनरेशन के बेस्ट गेंदबाज, दिग्गज ने बताए 5 बड़े नाम - Top 5 Best Bowlers

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 7:06 PM IST

Top 5 Best Bowlers of this Generation: भारतीय के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने दुनिया के पांच बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. उनकी इस लिस्ट में सिर्फ भारत के सिर्फ 2 गेंदबाजों को जगह मिली है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Cricket Team Players
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज अगर गच्चा खा जाते हैं. विकेट के ऊपर गेंद को स्विंग और सीम कराने की कला सभी गेंदबाजों के पास नहीं होती लेकिन इस सदी में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जो अपनी मर्जी से गेंद को अंदर-बाहर करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस जनरेशन के अपने टॉप 5 तेज गेंदबाजों को चुना है.

संजय बांगर ने एक निजी पॉडकास्ट में बात करते हुए इस पीढ़ी के 5 बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेंट बोल्ट को इस जनरेशन का बेस्ट गेंदबाज करारा दिया है. बुमराह और शमी ने भारत के लिए अब तक समय-समय पर धमाकेदार गेंदबाजी की है.

  1. जसप्रीत बुमराह : भारत के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए गेंद के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने टेस्ट में 159, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट अपने नाम की है. इस समय बुमराह भारत के टॉप गेंदबाजों में शुमार हैं. उनकी घातक यॉर्कस का जवाब दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है.
  2. मोहम्मद शमी : टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अंतिम बार प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही मैच में 7 विकेट हासिल कर करियर बेस्ट प्रदर्शन किया था. शमी भारत के लिए टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट हासिल कर चुके हैं.
    Mohammed Shami
    मोहम्मद श्मी (IANS PHOTOS)
  3. जोश हेजलवुड : ऑस्ट्रेलिया को जब-जब विकेट की जरूरत होती है, तब-तब वो जोश हेजलवुड को गेंद थमाते हैं. हेजलवुड टीम को सही समय पर विकेट दिलाते हैं. वो टीम के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट में 273, वनडे में 135 और टी20 में 65 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.
  4. पैट कमिंस : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी घातक गेंदबाजी के चलते देश के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 269, वनडे में 41 और टी20 में 66 विकेट हासिल की हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड का का खिताब जीता था.
  5. ट्रेंट बोल्ट : संजय बांगर के अनुसार इस जनरेशन के प्रमुख 5वें गेंदबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. बोल्ट ने टेस्ट में 317, वनडे में 211 और टी20 में 83 विकेट अनपे नाम की हैं. बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें : इन लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स ने लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज अगर गच्चा खा जाते हैं. विकेट के ऊपर गेंद को स्विंग और सीम कराने की कला सभी गेंदबाजों के पास नहीं होती लेकिन इस सदी में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जो अपनी मर्जी से गेंद को अंदर-बाहर करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस जनरेशन के अपने टॉप 5 तेज गेंदबाजों को चुना है.

संजय बांगर ने एक निजी पॉडकास्ट में बात करते हुए इस पीढ़ी के 5 बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेंट बोल्ट को इस जनरेशन का बेस्ट गेंदबाज करारा दिया है. बुमराह और शमी ने भारत के लिए अब तक समय-समय पर धमाकेदार गेंदबाजी की है.

  1. जसप्रीत बुमराह : भारत के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए गेंद के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने टेस्ट में 159, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट अपने नाम की है. इस समय बुमराह भारत के टॉप गेंदबाजों में शुमार हैं. उनकी घातक यॉर्कस का जवाब दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है.
  2. मोहम्मद शमी : टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अंतिम बार प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही मैच में 7 विकेट हासिल कर करियर बेस्ट प्रदर्शन किया था. शमी भारत के लिए टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट हासिल कर चुके हैं.
    Mohammed Shami
    मोहम्मद श्मी (IANS PHOTOS)
  3. जोश हेजलवुड : ऑस्ट्रेलिया को जब-जब विकेट की जरूरत होती है, तब-तब वो जोश हेजलवुड को गेंद थमाते हैं. हेजलवुड टीम को सही समय पर विकेट दिलाते हैं. वो टीम के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट में 273, वनडे में 135 और टी20 में 65 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.
  4. पैट कमिंस : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी घातक गेंदबाजी के चलते देश के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 269, वनडे में 41 और टी20 में 66 विकेट हासिल की हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड का का खिताब जीता था.
  5. ट्रेंट बोल्ट : संजय बांगर के अनुसार इस जनरेशन के प्रमुख 5वें गेंदबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. बोल्ट ने टेस्ट में 317, वनडे में 211 और टी20 में 83 विकेट अनपे नाम की हैं. बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें : इन लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स ने लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.