ETV Bharat / sports

सानिया-शोएब के बीच क्या तलाक हुआ ? पिता इमरान मिर्जा ने बता दी सब बात - शोएब मलिक की शादी

Sania Mirza के अभी तक हमसफर रहे Shoib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से शादी कर ली है. इसके बाद लोगो के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि क्या सानिया मिर्जा और शोएब के बीच तलाक हो गया है. इसकी पुष्टी सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने की है. पढ़ें पूरी खबर.....

सानिया मिर्जा का खुला
शोएव मलिक की शादी
author img

By IANS

Published : Jan 20, 2024, 7:00 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से दूसरी शादी कर ली है. इस बीच सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि यह एक 'खुला' था. दरअसल, 'खुला' एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है. इसमें मुस्लिम महिला रिश्तो से तंग आकर शादी के समय तय हुई मेहर की रकम के बदले या फिर उसको कुछ संपत्ति देकर खुला का आग्रह कर सकती है. खुला के बाद दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं.

  • - Alhamdullilah ♥️

    "And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV

    — Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शोएब मलिक, जिन्होंने पहले अप्रैल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी की थी, ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा- "अलहम्दुलिल्लाह, उन्होंने हमें जोड़े में बनाया' क्रिकेटर का पांच साल का बेटा इजान अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ रहता है. शोएब और सानिया के रिश्ते में दिक्कतों की अटकलें 2022 से ही लगाई जा रही थीं और हाल के वर्षों में इस जोड़े को एक साथ कम ही देखा गया था. सानिया मिर्जा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के मलिक के हालिया फैसले ने चल रही अफवाहों को और हवा दे दी.

शोएब मलिक के नए चैप्टर में सना जावेद के साथ संबंध शामिल है, जो एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले 2020 में सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. हालांकि, दो महीने पहले सना जावेद और उमैर जसवाल के तलाक के बारे में खबरें सामने आईं थी. शोएब मलिक और सना जावेद की शादी के बाद उनकी उमैर खेवाल से तलाक की लगभग पुष्टी हो गई.

यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की तीसरी शादी

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से दूसरी शादी कर ली है. इस बीच सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि यह एक 'खुला' था. दरअसल, 'खुला' एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है. इसमें मुस्लिम महिला रिश्तो से तंग आकर शादी के समय तय हुई मेहर की रकम के बदले या फिर उसको कुछ संपत्ति देकर खुला का आग्रह कर सकती है. खुला के बाद दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं.

  • - Alhamdullilah ♥️

    "And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV

    — Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शोएब मलिक, जिन्होंने पहले अप्रैल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी की थी, ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा- "अलहम्दुलिल्लाह, उन्होंने हमें जोड़े में बनाया' क्रिकेटर का पांच साल का बेटा इजान अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ रहता है. शोएब और सानिया के रिश्ते में दिक्कतों की अटकलें 2022 से ही लगाई जा रही थीं और हाल के वर्षों में इस जोड़े को एक साथ कम ही देखा गया था. सानिया मिर्जा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के मलिक के हालिया फैसले ने चल रही अफवाहों को और हवा दे दी.

शोएब मलिक के नए चैप्टर में सना जावेद के साथ संबंध शामिल है, जो एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले 2020 में सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. हालांकि, दो महीने पहले सना जावेद और उमैर जसवाल के तलाक के बारे में खबरें सामने आईं थी. शोएब मलिक और सना जावेद की शादी के बाद उनकी उमैर खेवाल से तलाक की लगभग पुष्टी हो गई.

यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की तीसरी शादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.