ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को दी बधाई, कही ये दिल छूल लेने वाली बात - Sachin Tendulkar - SACHIN TENDULKAR

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. सचिन ने इस दौरान पीएम के लिए एक बड़ी बात भी बोली है. पढ़िए पूरी खबर..

Sachin Tendulkar and PM Narendra Modi
सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी (IANS PHOTOS)
author img

By IANS

Published : Jun 11, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. उन्होंने रविवार को एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. यह उनका बतौर प्रधानमंत्री तीसरा कार्यकाल होगा. इस मौके पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.

सचिन ने दी पीएम मोदी को बधाई
भाजपा के एनडीए को बहुमत मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं'.

पीएम मोदी संभाल रहे हैं अपना तीसरा कार्यकाल
10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है. 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने. वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं. ऐसे में क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं रहा सचिन समेत अन्य कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है.

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही. अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी और जनता दल (यूनाइटेड) पर निर्भर रहना पड़ा. हालांकि, इंडिया गठबंधन की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: सिराज को क्यों आया बल्लेबाज वाला फील, जानिए अक्षर और पंत ने किस लिए दी उन्हें शाबासी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. उन्होंने रविवार को एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. यह उनका बतौर प्रधानमंत्री तीसरा कार्यकाल होगा. इस मौके पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.

सचिन ने दी पीएम मोदी को बधाई
भाजपा के एनडीए को बहुमत मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं'.

पीएम मोदी संभाल रहे हैं अपना तीसरा कार्यकाल
10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है. 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने. वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं. ऐसे में क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं रहा सचिन समेत अन्य कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है.

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही. अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी और जनता दल (यूनाइटेड) पर निर्भर रहना पड़ा. हालांकि, इंडिया गठबंधन की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: सिराज को क्यों आया बल्लेबाज वाला फील, जानिए अक्षर और पंत ने किस लिए दी उन्हें शाबासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.