ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज - MOHAMMAD RIZWAN

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैच में मोहम्मद रिजवान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.

Mohammad Rizwan S
मोहम्मद सिराज (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 11, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान को पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही गई. इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सबसे धीमा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान रिजवान ने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

सबसे धीमा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
इस लिस्ट में स्कॉटिश बल्लेबाज रयान वॉटसन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने ICC विश्व टी20 क्वालीफायर में केन्या के खिलाफ 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. गौतम गंभीर के नाम भी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड है. वो दूसरे सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज है. पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब खान ने भी 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया था. इसके साथ ही वो सबसे धीमा तीसरा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब रिजवान 52 गेंदों के साथ सबसे धीमा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

मैच का पूरा हाल
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और डेविड मिलर ने शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद टीम को संभाला. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली. साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बना पाई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 172/8 रन बनाए, जिसमें रिजवान 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. सैम अयूब ने 31 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई. जॉर्ज लिंडे ने अपने स्पेल के दौरान चार विकेट लेकर गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन दोनों टीमों के बीच 13 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से दूसरे टी20 मैच में खेला जाए.

ये खबर भी पढ़ें : SA vs PAK: पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की हार, रिजवान ने तोड़ा मिलर-गप्टिल का रिकॉर्ड, शाहीन बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज

नई दिल्ली: पाकिस्तान को पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही गई. इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सबसे धीमा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान रिजवान ने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

सबसे धीमा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
इस लिस्ट में स्कॉटिश बल्लेबाज रयान वॉटसन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने ICC विश्व टी20 क्वालीफायर में केन्या के खिलाफ 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. गौतम गंभीर के नाम भी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड है. वो दूसरे सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज है. पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब खान ने भी 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया था. इसके साथ ही वो सबसे धीमा तीसरा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब रिजवान 52 गेंदों के साथ सबसे धीमा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

मैच का पूरा हाल
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और डेविड मिलर ने शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद टीम को संभाला. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली. साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बना पाई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 172/8 रन बनाए, जिसमें रिजवान 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. सैम अयूब ने 31 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई. जॉर्ज लिंडे ने अपने स्पेल के दौरान चार विकेट लेकर गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन दोनों टीमों के बीच 13 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से दूसरे टी20 मैच में खेला जाए.

ये खबर भी पढ़ें : SA vs PAK: पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की हार, रिजवान ने तोड़ा मिलर-गप्टिल का रिकॉर्ड, शाहीन बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.