ETV Bharat / sports

केन विलियम्सन के बल्ले ने फिर उगली आग, पिछली 10 पारियों में ठोका छठा शतक - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला अफ्रीका के खिलाफ जमकर चल रहा है. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 12:28 PM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. केन विलियम्सन ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में एक और शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भी 118 रन बनाए थे. इस शतक के साथ ही विलियम्सन स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विलियम्सन ने अफ्रीका की दूसरी पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखते हुए 132 गेंदों में 109 रन बनाए. उनकी इस शतकीय पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. इससे पहले रविवार को इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने 289 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके शामिल थे. विलियम्सन का यह पिछली 10 पारियों में छठा शतक है.

केन विलियम्सन ने अफ्रीका के खिलाफ 31वां शतक पूरा करते ही सबसे कम पारियों में 31 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 3 सूची में अपनी जगह बना ली है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ का नाम है. तेंदुलकर ने अपना 31वां शतक पूरा करने के लिए 165 पारिया खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 170 पारियों में अपने 31 शतक पूरे किए थे अब विलियम्सन ने भी स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है और 170 पारियों में 31 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

केन विलियम्सन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 44 शतक हो गए हैं. वह डेविड वार्नर, रोहित शर्मा और जो रूट से कुछ ही पीछे हैं. डेविड वार्नर के नाम 49, रोहित शर्मा और जो रूट के नाम 46 शतक है. अगर विलियम्सन का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो वह कुछ ही समय में इन खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ देंगे. हालांकि, विराट कोहली उनसे बहुत आगे हैं.

यह भी पढ़ें : केन विलियमसन ने विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ हासिल किया नया मुकाम

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. केन विलियम्सन ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में एक और शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भी 118 रन बनाए थे. इस शतक के साथ ही विलियम्सन स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विलियम्सन ने अफ्रीका की दूसरी पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखते हुए 132 गेंदों में 109 रन बनाए. उनकी इस शतकीय पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. इससे पहले रविवार को इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने 289 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके शामिल थे. विलियम्सन का यह पिछली 10 पारियों में छठा शतक है.

केन विलियम्सन ने अफ्रीका के खिलाफ 31वां शतक पूरा करते ही सबसे कम पारियों में 31 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 3 सूची में अपनी जगह बना ली है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ का नाम है. तेंदुलकर ने अपना 31वां शतक पूरा करने के लिए 165 पारिया खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 170 पारियों में अपने 31 शतक पूरे किए थे अब विलियम्सन ने भी स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है और 170 पारियों में 31 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

केन विलियम्सन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 44 शतक हो गए हैं. वह डेविड वार्नर, रोहित शर्मा और जो रूट से कुछ ही पीछे हैं. डेविड वार्नर के नाम 49, रोहित शर्मा और जो रूट के नाम 46 शतक है. अगर विलियम्सन का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो वह कुछ ही समय में इन खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ देंगे. हालांकि, विराट कोहली उनसे बहुत आगे हैं.

यह भी पढ़ें : केन विलियमसन ने विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ हासिल किया नया मुकाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.