नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा. साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे दिन पहली पारी में 211 रन पर समेट दिया. फिलहाल अफ्रीका के पास 31 रन की बढ़त है तीसरे दिन जब अफ्रीका खेलने उतरेगी तो 31 रन की बढ़त से आगे उसका इरादा हाई स्कोर बनाने का होगा.
पहले दिन 220 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दूसरे दिन अफ्रीका सिर्फ 22 रन और जोड़ सकी. अफ्रीका के 242 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया. डेवॉन कॉन्वे 0 पर आउट हुए पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले केन विलियम्सन 43 रन बनाकर आउट हो गए.
पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र भी 29 रन ही बना पाए. टॉम लाथम 40, विल यंग 36, और ग्लेन फिलिप्स ने 4 रन बनाए. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 33 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने लंच तक 16 ओवर में 27 रन बनाकर एक विकेट गंवाई थी. चायकाल तक न्यूजीलैंड ने 121 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे. उसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड ने चायकाल से स्टंप तक 211 रन पर सात विकेट खो दिए. अफ्रीका की तरफ से डेन पीड्त ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा डेन पीटरसन ने तीन और शीपो मोराकी ने एक विकेट झटके .