नई दिल्ली : भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक भावनात्मक विदाई नोट लिखा है, जिसमें उनके मैन-मैनेजमेंट कौशल और ड्रेसिंग रूम के बाहर अपनी स्टारडम की छाप छोड़ने के लिए 'आभार" व्यक्त किया है. मुख्य कोच के रूप में लगभग 3 साल के लंबे कार्यकाल के बाद द्रविड़ ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत के खिताबी टी20 विश्व कप अभियान के अंत में पद छोड़ दिया.
मौजूदा कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान के बारे में लिखा, 'मेरी पत्नी (रितिका सजदेह) आपको मेरी वर्क वाइफ कहती हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आपको यह नाम दे पाया'. रोहित का यह आभार इस बात का भी संकेत है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी-कोच का समीकरण किस तरह काम करता है.
भारतीय कप्तान, जो बहुत भावुक नहीं होते, ने लिखा, 'मैं इस पर अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा. आप इस खेल के एक सच्चे दिग्गज हैं, लेकिन आपने अपनी सारी उपलब्धियां दरवाजे पर ही छोड़ दीं और हमारे कोच के रूप में हमारे पास आए और इस स्तर पर आए कि हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई'.
An emotional Instagram post by Captain Rohit Sharma for Rahul Dravid. ❤️ pic.twitter.com/oRJsk489z1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2024
रोहित ने लिखा, 'यह आपकी प्रतिभा, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार है'.
रोहित, जिन्होंने 2007 में डबलिन में द्रविड़ के कप्तान रहते हुए सीनियर टीम में पदार्पण किया था, ने लिखा कि कैसे वह एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रारंभिक वर्षों के दौरान उनसे प्रेरणा लेते थे. द्रविड़ ने हाल ही में खुलासा किया था कि पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत की हार के बाद रोहित के फोन कॉल ने उन्हें इस्तीफा देने से रोका था.
37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'बचपन के दिनों से ही मैं अरबों अन्य लोगों की तरह ही आपका सम्मान करता रहा हूं, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजोकर रखूंगा'.
Rohit Sharma on his 'work wife' Rahul Dravid 💕
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2024
(via @rohitsharma45/IG) pic.twitter.com/b5EIfN0ROi
कप्तान खुश थे कि उन्होंने एक साथ वैश्विक ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य हासिल किया. रोहित ने कहा, 'यह आपके शस्त्रागार में एकमात्र चीज थी जिसकी कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हम इसे एक साथ हासिल कर पाए'. रोहित ने निष्कर्ष निकाला, 'राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है'.
बता दें कि, द्रविड़ भी रोहित के प्रति अपने लगाव के बारे में मुखर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी से ज्यादा, वह मुंबईकर को एक व्यक्ति के रूप में याद करेंगे, जो उनके बीच का रिश्ता है.