ETV Bharat / sports

WATCH: रोहित शर्मा का जिम में दिखा 'बहुबली' अवतार, उठा फेंका भारी टायर - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

Rohit Sharma Fitness: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 7, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद भारत आएगी. 19 सिंतबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा सीरीज की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड नहीं बल्कि जिम को चुना है.

जिम में पसीना बहा रहे रोहित
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान दौड़ने के साथ-साथ टायर एक्सरसाइज भी करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से 'हिटमैन' शर्मा टायर पर एक्सरसाइज कर रहे हैं. उसे देखकर हर कोई हैरान है.

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 3 पारियों में 11.00 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 21 रन है. इस बीच उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ 4 चौके और 1 छक्का लगाया है.

कब शुरू होगी सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी. बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 3 टी20 मैच होंगे. पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर, दूसरा 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी भारतीय सिक्योरिटी ? जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद भारत आएगी. 19 सिंतबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा सीरीज की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड नहीं बल्कि जिम को चुना है.

जिम में पसीना बहा रहे रोहित
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान दौड़ने के साथ-साथ टायर एक्सरसाइज भी करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से 'हिटमैन' शर्मा टायर पर एक्सरसाइज कर रहे हैं. उसे देखकर हर कोई हैरान है.

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 3 पारियों में 11.00 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 21 रन है. इस बीच उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ 4 चौके और 1 छक्का लगाया है.

कब शुरू होगी सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी. बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 3 टी20 मैच होंगे. पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर, दूसरा 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी भारतीय सिक्योरिटी ? जानिए सबकुछ
Last Updated : Sep 7, 2024, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.