ETV Bharat / sports

रोहित ने बीच रास्ते में कार रोककर 'फैन गर्ल' को किया विश, जन्मदिन सेलिब्रेशन में लगाए चार चांद - ROHIT SHARMA WISHES TO LADYFAN

Rohit's birthday wishes to fan Girl - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अपने फैंस को सरप्राइज देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Rohit sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 9, 2024, 6:04 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ब्रेक लिया था. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं जो जल्द ही शुरू होने वाली है. रोहित अपने इस गैप का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी के साथ वह मुंबई की सड़कों पर अपनी महंगी कार दौड़ाते हुए नजर आए.

इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने कार ड्राइविंग करते हुए एक फैन के लिए सड़क पर अपनी कार रोक दी औक उसको बर्थडे विश किया. इतना ही नहीं, उन्होंने फैन के साथ फोटो खिंचवाई. इस क्रम में जब रोहित ने उससे हाथ मिलाया और उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस बीच टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज पर अपनी नजरें गड़ा रखी हैं. यह मैच बुधवार को नई दिल्ली में होगा. सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के उप्पल ग्राउंड में होना है.

अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. कीवी टीम इस दौरे में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड बोर्ड ने इस सीरीज के लिए कीवी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है. टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम का सामना टीम इंडिया से होगा और संभावना है कि बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा कर देगा. सीरीज 16 तारीख से शुरू होगी.

न्यूजीलैंड टीम - टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रासवेल (पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, अजज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बीन सियर्स, ऐश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

यह भी पढ़ें - अजब-गजब कप्तानी, अंपायर के बिल्कुल पीछे किया फील्डर सेट, स्पिन गेंदबाज ने की तेज बोलिंग

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ब्रेक लिया था. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं जो जल्द ही शुरू होने वाली है. रोहित अपने इस गैप का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी के साथ वह मुंबई की सड़कों पर अपनी महंगी कार दौड़ाते हुए नजर आए.

इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने कार ड्राइविंग करते हुए एक फैन के लिए सड़क पर अपनी कार रोक दी औक उसको बर्थडे विश किया. इतना ही नहीं, उन्होंने फैन के साथ फोटो खिंचवाई. इस क्रम में जब रोहित ने उससे हाथ मिलाया और उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस बीच टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज पर अपनी नजरें गड़ा रखी हैं. यह मैच बुधवार को नई दिल्ली में होगा. सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के उप्पल ग्राउंड में होना है.

अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. कीवी टीम इस दौरे में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड बोर्ड ने इस सीरीज के लिए कीवी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है. टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम का सामना टीम इंडिया से होगा और संभावना है कि बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा कर देगा. सीरीज 16 तारीख से शुरू होगी.

न्यूजीलैंड टीम - टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रासवेल (पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, अजज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बीन सियर्स, ऐश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

यह भी पढ़ें - अजब-गजब कप्तानी, अंपायर के बिल्कुल पीछे किया फील्डर सेट, स्पिन गेंदबाज ने की तेज बोलिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.