ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार, जानिए किन 2 खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान - ROHIT SHARMA PRESS CONFERENCE

न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है.

Rohit Sharma Press Conference
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 26, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है.

रोहित शर्मा किसे ठहराया हार का जिम्मेदार ?
रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन के समय कहा, 'हम एक टीम के रूप में असफल रहे है. किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को दोष नहीं दिया जा सकता, हमने टीम के रूप से हार का सामना किया. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे'.

इसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस को भी संबोधित किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिससे हम मैच में पीछे रह गए. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी है. लेकिन यह हार दुखद है, हमने यह टेस्ट सीरीज गंवा दी. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सीरीज हार गए'.

रोहित ने जडेजा और अश्विन का किया बचाव
रोहित शर्मा ने भारतीय स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, 'अश्विन और जडेजा दोनों ने हमारे 12 साल के प्रदर्शन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. वे हर बार विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ध्वस्त नहीं कर सकते हैं'

ये खबर भी पढ़ें : भारत की 69 साल बाद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता

नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है.

रोहित शर्मा किसे ठहराया हार का जिम्मेदार ?
रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन के समय कहा, 'हम एक टीम के रूप में असफल रहे है. किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को दोष नहीं दिया जा सकता, हमने टीम के रूप से हार का सामना किया. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे'.

इसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस को भी संबोधित किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिससे हम मैच में पीछे रह गए. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी है. लेकिन यह हार दुखद है, हमने यह टेस्ट सीरीज गंवा दी. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सीरीज हार गए'.

रोहित ने जडेजा और अश्विन का किया बचाव
रोहित शर्मा ने भारतीय स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, 'अश्विन और जडेजा दोनों ने हमारे 12 साल के प्रदर्शन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. वे हर बार विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ध्वस्त नहीं कर सकते हैं'

ये खबर भी पढ़ें : भारत की 69 साल बाद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता
Last Updated : Oct 26, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.