नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है.
रोहित शर्मा किसे ठहराया हार का जिम्मेदार ?
रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन के समय कहा, 'हम एक टीम के रूप में असफल रहे है. किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को दोष नहीं दिया जा सकता, हमने टीम के रूप से हार का सामना किया. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे'.
Rohit Sharma said - " it's very early to think about wtc final. but this loss is hurting, we lost this test series. we didn't played well and it's collective failure as a team". pic.twitter.com/f3BWhGcGhL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 26, 2024
इसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस को भी संबोधित किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिससे हम मैच में पीछे रह गए. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी है. लेकिन यह हार दुखद है, हमने यह टेस्ट सीरीज गंवा दी. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सीरीज हार गए'.
Rohit Sharma said " jadeja & ashwin know it. every game they play, they are expected to help us win but that's not fair. they know what they have done & what the expectations are. they both have had huge role in our run of 12 years. sometimes they are allowed to have some bad… pic.twitter.com/ut0ppdMQo2
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2024
रोहित ने जडेजा और अश्विन का किया बचाव
रोहित शर्मा ने भारतीय स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, 'अश्विन और जडेजा दोनों ने हमारे 12 साल के प्रदर्शन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. वे हर बार विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ध्वस्त नहीं कर सकते हैं'