ETV Bharat / sports

रिकॉर्ड्स के ही नहीं, फनी अंदाज के भी शहंशाह हैं Hitman, देखें रोहित शर्मा के वायरल Videos - Rohit Sharma Birthday - ROHIT SHARMA BIRTHDAY

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं. उनके नाम कईं शानदार रिकॉर्ड हैं जो शायद ही आसानी से टूट पाएं. इसके अलावा रोहित शर्मा की मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. रिकॉर्ड के साथ देखिए उनके वायरल वीडियों....

Rohit Sharma 37th birthday
रोहित शर्मा का जन्मदिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में जन्म लेने वाले रोहित ने शहर से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अपने विनम्र स्वभाव और हंसी मजाक के साथ अपने शानदार पारियों के दम पर रोहित शर्मा फैंस के दिलो पर राज करते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते है कभी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी मजाक वाला जवाब दे देते हैं तो कभी मैदान पर खिलाड़ियों को कुछ कहते हुए क्लिप वायरल हो जाते हैं

रोहित कभी टॉस के समय यह ही भूल जाते हैं कि उनको पहले गेंदबाजी करनी है या फिर बल्लेबाजी. वैसे रोहित भारतीय टीम के सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ियों में मशहूर है. यहां तक की रोहित शर्मा विदेशी यात्रा करने से पहले अपना पास्पोर्ट तक भूल जाते हैं. आज हम रोहित शर्मा के रिकॉर्ड और उनकी वायरल मजेदार क्लिप के बारे में बात करेंगे.

रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक
रोहित शर्मा पूरे विश्व क्रिकेट में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं. सबसे पहला दोहरा शतक रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जब उन्होंने बेंगलुरु के मैदान में 209 रन की पारी खेली थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे.

एक पारी में सर्वोच्च स्कोर और सबसे ज्यादा चौके
उसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था इस बार रोहित ने न सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी का महारिकॉर्ड भी बना डाला. रोहित ने इस पारी में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे हालांकि इस पारी में उन्होंने सिर्फ 9 छक्के ही मारे थे. यह पारी 152 की स्ट्राइक रेट से खेली गई थी. हालांकि, इस पारी में रोहित ने 33 चौके लगाए थे जो इतिहास में एक पारी में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके थे. तीसरी दोहरा शतक भी रोहित का श्रीलंका के खिलाफ आया था जब उन्होंने नाबाद 208 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है रोहित ने 2019 के विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में 5 शतक लगाए थे. तब भारत सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई थी. रोहित के बाद क्विंटन डी कॉक और कुमार संगाकारा ने 4 शतक लगाए हैं.

रोहित की कुछ मजेदार वायरल क्लिप

जब टीम ही भूल गए थे रोहित
रोहित शर्मा की वीडियो क्लिप अक्सर वायरल होती रहती है. एक क्लिप विश्व कप के दौरान टॉस की है जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत गए लेकिन उनको याद नहीं रहा कि उनको पहले गेंदबाजी करनी या फिर बल्लेबाजी. उसके बाद रोहित ने बहुत देर सोचकर गेंदबाजी का फैसला किया. पास में खड़े विपक्षी कप्तान टॉम लाथम और भारतीय खिलाड़ी हंस रहे थे उसके बाद यह क्लिप खूब वायरल हुई.

सरफराज को बोला हीरो नहीं बनने का
रोहित शर्मा के कईं वीडियों हाल ही में इंग्लैंड के भारत दौरे के खिलाफ भी वायरल हुए थे. इसमें सरफराज खान बल्लेबाज के सामने आकर बिना हेल्मेट के फील्डिंग कर रहे हैं तब कप्तान रोहित उनको बोलते हैं 'ऐ भाई हीरों नहीं बनने का हेल्मेट पहन ले'. इसके बाद वह उनको हेल्मेट पहनाते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाता है.

अंपायर को जब बोले पहले ही दो जीरो हो गया है
उनका एक वीडियो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का है. तीन मैचों के पहले दो मैचों में रोहित बिना रन बनाए आउट हुए थे. उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से लगकर पहला रन बना. जिसको अंपायर ने लेगबाय दे दिया. उसके बाद रोहित शर्मा अंपायर को बोलते हैं 'ऐ वीरू थायपैड दिया क्या पहला बॉल इतना बड़ा बैट लगा है भाई एक तो पहले ही दो जीरो हो गया है. यह भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने अपने 37वें बर्थडे पर पत्नी संग काटा केक, मां ने बचपन की फोटो शेयर कर किया विश

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में जन्म लेने वाले रोहित ने शहर से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अपने विनम्र स्वभाव और हंसी मजाक के साथ अपने शानदार पारियों के दम पर रोहित शर्मा फैंस के दिलो पर राज करते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते है कभी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी मजाक वाला जवाब दे देते हैं तो कभी मैदान पर खिलाड़ियों को कुछ कहते हुए क्लिप वायरल हो जाते हैं

रोहित कभी टॉस के समय यह ही भूल जाते हैं कि उनको पहले गेंदबाजी करनी है या फिर बल्लेबाजी. वैसे रोहित भारतीय टीम के सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ियों में मशहूर है. यहां तक की रोहित शर्मा विदेशी यात्रा करने से पहले अपना पास्पोर्ट तक भूल जाते हैं. आज हम रोहित शर्मा के रिकॉर्ड और उनकी वायरल मजेदार क्लिप के बारे में बात करेंगे.

रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक
रोहित शर्मा पूरे विश्व क्रिकेट में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं. सबसे पहला दोहरा शतक रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जब उन्होंने बेंगलुरु के मैदान में 209 रन की पारी खेली थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे.

एक पारी में सर्वोच्च स्कोर और सबसे ज्यादा चौके
उसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था इस बार रोहित ने न सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी का महारिकॉर्ड भी बना डाला. रोहित ने इस पारी में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे हालांकि इस पारी में उन्होंने सिर्फ 9 छक्के ही मारे थे. यह पारी 152 की स्ट्राइक रेट से खेली गई थी. हालांकि, इस पारी में रोहित ने 33 चौके लगाए थे जो इतिहास में एक पारी में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके थे. तीसरी दोहरा शतक भी रोहित का श्रीलंका के खिलाफ आया था जब उन्होंने नाबाद 208 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है रोहित ने 2019 के विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में 5 शतक लगाए थे. तब भारत सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई थी. रोहित के बाद क्विंटन डी कॉक और कुमार संगाकारा ने 4 शतक लगाए हैं.

रोहित की कुछ मजेदार वायरल क्लिप

जब टीम ही भूल गए थे रोहित
रोहित शर्मा की वीडियो क्लिप अक्सर वायरल होती रहती है. एक क्लिप विश्व कप के दौरान टॉस की है जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत गए लेकिन उनको याद नहीं रहा कि उनको पहले गेंदबाजी करनी या फिर बल्लेबाजी. उसके बाद रोहित ने बहुत देर सोचकर गेंदबाजी का फैसला किया. पास में खड़े विपक्षी कप्तान टॉम लाथम और भारतीय खिलाड़ी हंस रहे थे उसके बाद यह क्लिप खूब वायरल हुई.

सरफराज को बोला हीरो नहीं बनने का
रोहित शर्मा के कईं वीडियों हाल ही में इंग्लैंड के भारत दौरे के खिलाफ भी वायरल हुए थे. इसमें सरफराज खान बल्लेबाज के सामने आकर बिना हेल्मेट के फील्डिंग कर रहे हैं तब कप्तान रोहित उनको बोलते हैं 'ऐ भाई हीरों नहीं बनने का हेल्मेट पहन ले'. इसके बाद वह उनको हेल्मेट पहनाते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाता है.

अंपायर को जब बोले पहले ही दो जीरो हो गया है
उनका एक वीडियो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का है. तीन मैचों के पहले दो मैचों में रोहित बिना रन बनाए आउट हुए थे. उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से लगकर पहला रन बना. जिसको अंपायर ने लेगबाय दे दिया. उसके बाद रोहित शर्मा अंपायर को बोलते हैं 'ऐ वीरू थायपैड दिया क्या पहला बॉल इतना बड़ा बैट लगा है भाई एक तो पहले ही दो जीरो हो गया है. यह भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने अपने 37वें बर्थडे पर पत्नी संग काटा केक, मां ने बचपन की फोटो शेयर कर किया विश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.