नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले सचिव को लेकर एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है. खबरों के अनुसार, अगर जय शाह अगले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करते हैं, तो रोहन जेटली अगले बीसीसीआई सचिव के रूप में उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं.
रोहन जेटली बन सकते हैं नए BCCI सचिव
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के वर्तमान अध्यक्ष रोहन जेटली के नाम पर आम सहमति है, जो दिवंगत राजनेता अरुण जेटली के बेटे हैं. हालांकि, मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत सभी अन्य शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी अपनी भूमिका में बने रहेंगे, क्योंकि उनके पास अपने-अपने कार्यकाल में एक और साल का समय बचा हुआ है.
Rohan Jaitley likely to become the new secretary of the BCCI if Jay Shah is elected as the ICC Chairman. (Dainik Bhaskar). pic.twitter.com/3zttXNmKfa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2024
क्या जय शाह करेंगें नामांकन ?
इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि शाह अगले आईसीसी चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने में रुचि रखते हैं या नहीं. क्योंकि उन्होंने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है और इसके लिए अंतिम तारीख 27 अगस्त है. बता दें कि, निवर्तमान ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे.
Rohan Jaitley is leading the race to become the New BCCI Secretary if Jay Shah is elected as the ICC Chairman. (Dainik Bhaskar/News18). pic.twitter.com/JarPAgLY1p
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 26, 2024
शाह बन सकते हैं सबसे युवा ICC अध्यक्ष
आपको बता दें कि, शरद पवार, जगमोहन डालमिया, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन ऐसे भारतीय हैं जो पहले ICC का नेतृत्व कर चुके हैं. अब 35 वर्षीय जय शाह आईसीसी के अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन सकते हैं. आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन के चुनाव में 16 वोटें डाली जाती हैं. विजेता के लिए 9 वोटों का होना जरूरी होता है. शाह को कथित तौर पर आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में आईसीसी अध्यक्ष के लिए होने वाला चुनाव महज एक औपचारिकता है.