आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, टीम इंडिया में कमबैक को लेकर भी बड़ा अपडेट आया सामने - Rishabh Pant will play in IPL 2024
लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2024 में खेलना तय हो गया है. पंत के आईपीएल और टीम इंडिया कमबैक को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Mar 11, 2024, 7:12 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 11:04 PM IST
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब मात्र 11 दिन शेष हैं. क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आईपीएल में पंत की वापसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय ने बड़ा अपडेट दिया है.
आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पंत सड़क दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों से पूरी तरह से उबर गए हैं और एक बार फिर से लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद से खेल से दूर हैं.
पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत की चोट से उबरने और वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पंत आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. शाह ने कहा है कि, 'वह अच्छी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग कर रहा है. हम जल्द ही उसे फिट घोषित कर देंगे'.
टी-20 विश्व कप में खेल सकते हैं पंत
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत के 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की भी संभावना जताई है. शाह ने कहा है कि, 'अगर वह (ऋषभ पंत) टी20 वर्ल्ड कप खेल सका तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी है'. शाह ने आगे कहा, 'अगर वह विकेटकीपिंग कर सका तो वह विश्व कप खेल सकता है. देखते हैं कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करता है'.