नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और एमएस धोनी के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है. ऋषभ पंत कई बार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है. पंत और धोनी के एक साथ मस्ती करते हुए और उनके मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक बार ऋषभ पंत ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया कि, वह उनको गुरु की तरह ही मानते हैं.
.@RishabhPant17 reveals how #MSDhoni has always been his trusted mentor in both personal and cricket-related moments & crisis 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 21, 2024
This Guru Purnima, we honor the 'gurus' who guide us through life's challenges 🙏#TeamIndia #GuruPurnima #Cricket pic.twitter.com/J43Lh9yIZr
पंत ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी बुद्धिमत्ता का और अनुभव से सीख की जमकर तारीफ की है. पंत ने एमएस धोनी के बारे में बोलते हुए कहा 'सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी धोनी हमेशा मेरा समर्थन करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहते हैं. जब भी मुझे कोई बात समझ में नहीं आती, तो मैं उनसे मदद मांगता हूं और वे मुझे अपनी खुद की विचार से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वह दोनों तरफ की चीजें बता देते हैं और अंत में निर्णय आपके ऊपर छोड़ देते हैं.
बता दें, ऋषभ पंत ने धोनी की कप्तानी में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. विकेट कीपिंग के साथ बल्लेबाजी के कई गुण और बारीकियां भी पंत ने एमएस धोनी से सीखी है. पंत अब खेलते हुए भी एमएस धोनी की तरह ऊर्जा और फुर्तीलापन दिखाते हैं और उनकी तरह प्रदर्शन करने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं.
पंत फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है. वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआत के तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.