ETV Bharat / sports

Watch : ऋषभ पंत ने गुरु पूर्णिमा पर धोनी को लेकर बोली दिल छू लेने वाली बात, जानिए क्या कहा - Rishabh Pant - RISHABH PANT

Rishabh Pant On MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है. पंत ने एक बार फिर धोनी से रिश्तों को लेकर खुलकर बात बोली है. पढ़ें पूरी खबर...

Rishabh Pant Praised MS Dhoni
एमएस धोनी और ऋषभ पंत (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 12:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और एमएस धोनी के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है. ऋषभ पंत कई बार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है. पंत और धोनी के एक साथ मस्ती करते हुए और उनके मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक बार ऋषभ पंत ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया कि, वह उनको गुरु की तरह ही मानते हैं.

पंत ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी बुद्धिमत्ता का और अनुभव से सीख की जमकर तारीफ की है. पंत ने एमएस धोनी के बारे में बोलते हुए कहा 'सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी धोनी हमेशा मेरा समर्थन करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहते हैं. जब भी मुझे कोई बात समझ में नहीं आती, तो मैं उनसे मदद मांगता हूं और वे मुझे अपनी खुद की विचार से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वह दोनों तरफ की चीजें बता देते हैं और अंत में निर्णय आपके ऊपर छोड़ देते हैं.

बता दें, ऋषभ पंत ने धोनी की कप्तानी में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. विकेट कीपिंग के साथ बल्लेबाजी के कई गुण और बारीकियां भी पंत ने एमएस धोनी से सीखी है. पंत अब खेलते हुए भी एमएस धोनी की तरह ऊर्जा और फुर्तीलापन दिखाते हैं और उनकी तरह प्रदर्शन करने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं.

पंत फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है. वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआत के तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुई ये मैच विनिंग खिलाड़ी

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और एमएस धोनी के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है. ऋषभ पंत कई बार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है. पंत और धोनी के एक साथ मस्ती करते हुए और उनके मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक बार ऋषभ पंत ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया कि, वह उनको गुरु की तरह ही मानते हैं.

पंत ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी बुद्धिमत्ता का और अनुभव से सीख की जमकर तारीफ की है. पंत ने एमएस धोनी के बारे में बोलते हुए कहा 'सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी धोनी हमेशा मेरा समर्थन करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहते हैं. जब भी मुझे कोई बात समझ में नहीं आती, तो मैं उनसे मदद मांगता हूं और वे मुझे अपनी खुद की विचार से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वह दोनों तरफ की चीजें बता देते हैं और अंत में निर्णय आपके ऊपर छोड़ देते हैं.

बता दें, ऋषभ पंत ने धोनी की कप्तानी में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. विकेट कीपिंग के साथ बल्लेबाजी के कई गुण और बारीकियां भी पंत ने एमएस धोनी से सीखी है. पंत अब खेलते हुए भी एमएस धोनी की तरह ऊर्जा और फुर्तीलापन दिखाते हैं और उनकी तरह प्रदर्शन करने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं.

पंत फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है. वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआत के तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुई ये मैच विनिंग खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.