नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे से उबरकर, और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 2-29 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने पंत की एक प्रेरणादायक वीडियो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
इंडिया के लिए खड़ा होना अभी बाकी है
बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो में ऋषभ पंत बोल रहे हैं, 'उस दिन से आज तक एक कसक अभी बाकी है... दिल के उस कौने में एक धड़क अभी बाकी है... अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया... पर इंडिया के लिए फिर से खड़ा होना अभी बाकी है'.
बता दें कि, ऋषभ पंत 2022 के आखिरी महीने में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे. जिसमें क्रिकेटर की बाल-बाल जान बची थी. इसके बाद 26 वर्षीय यह खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने से चूक गया था. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम को दूसरी बार विश्व चैंपियन बनाने के लिए पंत पूरी तरह से तैयार हैं.
7:52 बजे राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहें
बीसीसीआई ने अपने इस वीडियो के जरिए फैंस से फैंस से टीम इंडिया के मैचों के दौरान देर शाम 7:52 बजे खड़े होने की अपील भी की है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी मैच 8 बजे से शुरू होंगे. भारत इस मेगा-इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा.
बीसीसीआई ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है. 'विपरीत परिस्थितियों से जीत तक, ऋषभ पंत की आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप तक की यात्रा दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. मैच के दिनों में शाम 7:52 बजे एक राष्ट्र की भावना को प्रज्वलित करते हुए उनके साथ जुड़ें. 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस शानदार विकेटकीपर के साथ टीम इंडिया के लिए खड़े रहें'.