ETV Bharat / sports

जोस बटलर की खास उपलब्धि, आज अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे - Jos Buttler - JOS BUTTLER

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आज का मैच बेहद ही खास है. आज वो अपने आईपीएल करियर का 100वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Jos Buttler 100th IPL Match
Jos Buttler 100th IPL Match
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 की अब तक की अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला होना है. यह मुकाबला आज रात 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम ने अपने सभी 3 मैचों में जीत दर्ज कर है, ऐसे में होम ग्राउन्ड पर उसे हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा. रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आज का दिन और मैच दोनों ही महत्वपूर्ण है.

जोस बटलर का 100वां आईपीएल मैच
राजस्थान रॉयल्स के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आज का मैच बेहद ही खास है, क्योंकि आरसीबी के खिलाफ आज का उनका उनका आईपीएल करियर का 100 मैच है. बटलर इस मैच को खास बनाने के लिए आज कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ओपनिंग पर आकर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस सीजन में अभी तक बटलर का बल्ला खामोश रहा है और 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आज अपने 100वें मैच को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

बटलर का आईपीएल करियर
रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. बटलर ने अभी तक कुल 99 आईपीएल मैच खेले हैं और 37.02 के औसत और 147.15 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 3258 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं. बटलर का सर्वाधिक स्कोर 124 रन है.

आईपीएल 2022 में बनाए थे सर्वाधिक रन
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाए थे और वो ऑरेंज कैप होल्डर बने थे. बटलर ने इस सीजन में 17 मैचों में खेलते हुए 57.53 के औसत से 863 रन ठोंके थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. बटलर ने अपने अकेले के दम पर राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि फाइनल मैच में राजस्थान को हराकर गुजरात टाइटन्स ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 की अब तक की अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला होना है. यह मुकाबला आज रात 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम ने अपने सभी 3 मैचों में जीत दर्ज कर है, ऐसे में होम ग्राउन्ड पर उसे हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा. रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आज का दिन और मैच दोनों ही महत्वपूर्ण है.

जोस बटलर का 100वां आईपीएल मैच
राजस्थान रॉयल्स के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आज का मैच बेहद ही खास है, क्योंकि आरसीबी के खिलाफ आज का उनका उनका आईपीएल करियर का 100 मैच है. बटलर इस मैच को खास बनाने के लिए आज कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ओपनिंग पर आकर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस सीजन में अभी तक बटलर का बल्ला खामोश रहा है और 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आज अपने 100वें मैच को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

बटलर का आईपीएल करियर
रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. बटलर ने अभी तक कुल 99 आईपीएल मैच खेले हैं और 37.02 के औसत और 147.15 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 3258 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं. बटलर का सर्वाधिक स्कोर 124 रन है.

आईपीएल 2022 में बनाए थे सर्वाधिक रन
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाए थे और वो ऑरेंज कैप होल्डर बने थे. बटलर ने इस सीजन में 17 मैचों में खेलते हुए 57.53 के औसत से 863 रन ठोंके थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. बटलर ने अपने अकेले के दम पर राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि फाइनल मैच में राजस्थान को हराकर गुजरात टाइटन्स ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.