नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्लेऑफ से पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपने वतन वापस चले गए हैं. बटलर के वापस इंग्लैंड जाने की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी है. आरआर ने लिखा, 'हम आपको याद करेंगे, जोस भाई'. इस वीडियो में बटलर होटल से अपने बैग के साथ निकलते हुए नजर आ रहे हैं और बाहर आकर कार में बैठकर निकल जाते हैं. इस वीडियो के बैक ग्राउंड में बॉलीवुड मूवी अमर सिंह चमकीला का सॉन्ग है, जिसके बोल हैं मैंनू विदा करो जी, सुनाई दे रहा है. इस दौरान बटलर ब्लैक करल की टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.
राजस्थान को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. ऐसे में नॉकआउट मैचों से पहले राजस्थान रॉयल्स को बटलर का जाना खल सकता है. वो टीम के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते थे.अब उनकी जगह पारी की शुरुआत कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. क्योंकि टीम के पास दूसरा मजबूत ओपनिंग विकल्प दिखाई नहीं देता है. ऐसे में बड़े मैचों से पहले टीम के लिए जोस बटलर का जाना बहुत बड़ी बात है.
जोस बटलर का धमाकेदार प्रदर्शन
इस सीजन आईपीएल 2024 में जोस बटलर ने राजस्थान के लिए 11 मैचों में 2 शतकों के साथ 359 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 107* नाबाद रहा है और उनके बल्ले से 36 चौके और 12 छक्के निकले हैं. उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने अब तक 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ 16 अंक हासिल किए हुए हैं. इस समय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
बटलर क्यों लौटे वतन वापस
जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान है. वो टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर अपने वतन वापस लौट गए हैं. बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड पाकिस्तान के साथ अपने घर में टी20 सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में बटलर अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी को लेकर वतन वापस गए हैं.