ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स के सह-मालिक के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानिए क्या है पूरा मामला - preity zinta

preity zinta Case On Co-Partner : पंजाब किंग्स की सह मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के सह मालिक के खिलाफ कोर्ट पहुंची है. उन्होंने आरोप लगाया कि को-ऑनर मोहित बर्मन अपने हिस्सादारी का कुछ हिस्सा किसी और को बेंचना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

preity zinta
आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 4:31 PM IST

चंडीगढ़ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिक आमने-सामने आ गए हैं. केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की सह-मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयरधारक मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है.

पंजाब किंग्स के मालिकों में टकराव
याचिका में प्रीति जिंटा ने कहा है कि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक मोहित बर्मन अपनी 11.5 फीसदी हिस्सेदारी किसी और को बेचना चाहते हैं, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए. इस याचिका पर 20 अगस्त को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय संधीर की अदालत में सुनवाई होगी. बर्मन के पास पंजाब किंग्स की 48 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी शेयर चौथे शेयरधारक करण पाल के पास हैं.

हिस्सेदारी बिक्री को लेकर विवाद
बर्मन कथित तौर पर अपनी 11.5 फीसदी हिस्सेदारी किसी तीसरे पक्ष को बेचने की योजना बना रहे हैं. शेयर बेचना एक सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया है लेकिन फ्रेंचाइजी के भागीदारों के बीच एक आंतरिक समझौता होता है कि शेयर पहले मौजूदा भागीदारों को दिए जाने चाहिए. याचिका के अनुसार, प्रीति जिंटा का कहना है कि मोहित बर्मन उनके 11.5 प्रतिशत शेयर किसी अन्य पार्टी को बेचने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने इन शेयरों की बिक्री रोकने की मांग की है. याचिका के बाद कोर्ट ने बर्मन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्मन ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है.

अभिनेत्री पहुंची कोर्ट
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 की धारा 9 के तहत अंतरिम उपाय और निर्देश मांगते हुए यह याचिका दायर की है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कोई भी शेयरधारक अपने शेयर समूह के बाहर तभी बेच सकता है जब अन्य शेयरधारक उन शेयरों को खरीदने से इनकार कर रहे हों. इस मामले में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. शेष शेयरधारकों ने अभी तक बर्मन के इन शेयरों को खरीदने से इनकार नहीं किया है. इसके साथ ही इस मामले पर पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आईपीएल में खास नहीं रहा प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की 11.5 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 540 से 600 करोड़ रुपये आंकी जा सकती है. आईपीएल में हर टीम ओवरप्राइस्ड है. पंजाब किंग्स आईपीएल की मूल आठ टीमों में से एक रही है. आपको बता दें कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम सिर्फ एक बार साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हराकर खिताब जीता था. इसके अलावा टीम सिर्फ एक बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है. आईपीएल के 17वें सीजन में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने 14 में से 5 मैच जीते और 9 मैच हारे और अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही.

मेगा ऑक्शन से पहले विवाद
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही किंग्स पंजाब की टीम बेशक विवादों में घिर गई है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी 2025 में होना है. इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. पिछले साल कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. इस साल भी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना, बिना मेडल के लौटे एथलीट्स भी हुए मालामाल

चंडीगढ़ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिक आमने-सामने आ गए हैं. केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की सह-मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयरधारक मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है.

पंजाब किंग्स के मालिकों में टकराव
याचिका में प्रीति जिंटा ने कहा है कि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक मोहित बर्मन अपनी 11.5 फीसदी हिस्सेदारी किसी और को बेचना चाहते हैं, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए. इस याचिका पर 20 अगस्त को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय संधीर की अदालत में सुनवाई होगी. बर्मन के पास पंजाब किंग्स की 48 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी शेयर चौथे शेयरधारक करण पाल के पास हैं.

हिस्सेदारी बिक्री को लेकर विवाद
बर्मन कथित तौर पर अपनी 11.5 फीसदी हिस्सेदारी किसी तीसरे पक्ष को बेचने की योजना बना रहे हैं. शेयर बेचना एक सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया है लेकिन फ्रेंचाइजी के भागीदारों के बीच एक आंतरिक समझौता होता है कि शेयर पहले मौजूदा भागीदारों को दिए जाने चाहिए. याचिका के अनुसार, प्रीति जिंटा का कहना है कि मोहित बर्मन उनके 11.5 प्रतिशत शेयर किसी अन्य पार्टी को बेचने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने इन शेयरों की बिक्री रोकने की मांग की है. याचिका के बाद कोर्ट ने बर्मन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्मन ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है.

अभिनेत्री पहुंची कोर्ट
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 की धारा 9 के तहत अंतरिम उपाय और निर्देश मांगते हुए यह याचिका दायर की है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कोई भी शेयरधारक अपने शेयर समूह के बाहर तभी बेच सकता है जब अन्य शेयरधारक उन शेयरों को खरीदने से इनकार कर रहे हों. इस मामले में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. शेष शेयरधारकों ने अभी तक बर्मन के इन शेयरों को खरीदने से इनकार नहीं किया है. इसके साथ ही इस मामले पर पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आईपीएल में खास नहीं रहा प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की 11.5 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 540 से 600 करोड़ रुपये आंकी जा सकती है. आईपीएल में हर टीम ओवरप्राइस्ड है. पंजाब किंग्स आईपीएल की मूल आठ टीमों में से एक रही है. आपको बता दें कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम सिर्फ एक बार साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हराकर खिताब जीता था. इसके अलावा टीम सिर्फ एक बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है. आईपीएल के 17वें सीजन में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने 14 में से 5 मैच जीते और 9 मैच हारे और अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही.

मेगा ऑक्शन से पहले विवाद
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही किंग्स पंजाब की टीम बेशक विवादों में घिर गई है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी 2025 में होना है. इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. पिछले साल कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. इस साल भी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना, बिना मेडल के लौटे एथलीट्स भी हुए मालामाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.