ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी - pm Narendra Modi

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी महिला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद उनको बधाई दी है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की है.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Feb 19, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी ‘नारी शक्ति’ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है वह अभूतपूर्व है. युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.

पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता थाईलैंड को हराया. भारतीय महिलाओं का टीम चैंपियनशिप में यह पहला बड़ा खिताब है जिससे उसका चीन के चेंगदू में 28 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले उबेर कप के लिए मनोबल बढ़ेगा.

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'एक ऐतिहासिक उपलब्धि. अविश्वसनीय भारतीय टीम को बधाई, जिन्होंने पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीती है. उनकी सफलता भविष्य में कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हमारी नारी शक्ति जिस प्रकार विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, वह अभूतपूर्व है'.

आपको बता दें कि पीएम देश के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन खेल के लिए अक्सर बधाई देते हुए नजर आते हैं. वो किसी भी टर्नामेंट में भारत को रिप्रजेंट करने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन भी करते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अनमोल की ऐतिहासिक जीत से भारतीय महिलाओं ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत गोल्ड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी ‘नारी शक्ति’ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है वह अभूतपूर्व है. युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.

पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता थाईलैंड को हराया. भारतीय महिलाओं का टीम चैंपियनशिप में यह पहला बड़ा खिताब है जिससे उसका चीन के चेंगदू में 28 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले उबेर कप के लिए मनोबल बढ़ेगा.

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'एक ऐतिहासिक उपलब्धि. अविश्वसनीय भारतीय टीम को बधाई, जिन्होंने पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीती है. उनकी सफलता भविष्य में कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हमारी नारी शक्ति जिस प्रकार विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, वह अभूतपूर्व है'.

आपको बता दें कि पीएम देश के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन खेल के लिए अक्सर बधाई देते हुए नजर आते हैं. वो किसी भी टर्नामेंट में भारत को रिप्रजेंट करने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन भी करते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अनमोल की ऐतिहासिक जीत से भारतीय महिलाओं ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत गोल्ड
Last Updated : Feb 19, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.