ETV Bharat / sports

PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया, शिमरोन हेटमायर रहे जीत के हीरो - IPL 2024 - IPL 2024

PBKS vs RR IPL 2024
PBKS vs RR IPL 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 12:07 PM IST

00:13 April 14

PBKS vs RR : शिमरोन हेटमायर रहे जीत के हीरो

राजस्थान रॉयल्स ने सांस थमा देने वाले इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. एक समय पर लग रहा था कि राजस्थान मैच गंवा देगा लेकिन बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंद में नाबाद 27 रनों की पारी खेलकर हारे हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. इस शानदार पारी के लिए हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

00:12 April 14

PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीता मैच

राजस्थान रॉयल्स ने कांटे के रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी. पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 का स्कोर बनाया था. यह स्कोर कोई ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण मैच रोमांचक हो गया. इस कांटे के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल (39) टॉप स्कोरर रहे लेकिन राजस्थान की इस शानदार जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे, जिन्होंने 10 गेंद में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 27 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाड़ा और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके.

22:57 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने 18 ओवर बाद बनाए 128 रन

आरआर की टीम 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना चुकी है. इस समय क्रीज पर शिमरोन हेटमायर (5) और ध्रुरोवमैन पॉवेल (2) रन बनाकर खेल रहे हैं. अब राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों जरूरत है.

22:53 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा पांचवा झटका

आरआर ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवा झटका लगा. उन्हें हर्षल पटेल ने 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

22:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा चौथा झटका

रियान पराग के रूप में राजस्थान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. पराग 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप ने रबाडा के हाथों कैच आउट कराया.

22:43 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान के 16वें ओवर में पूरे हुए 100 रन

आरआर ने पारी के 16वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय टीम के लिए रियान पराग (14) और ध्रुव जुरेल (4) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम का स्कोर (103/3) है.

22:24 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा. सूंजू (18) रन बनाकर रबाडा का शिकार बने.

22:22 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर को लगा दूसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को 11वों ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा. जायसवाल 39 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. स्कोर (82/2)

22:18 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 79 रन

राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 ओवर 1 विकेट खोकर 79 रन बना चुकी है. जायसवाल (37) और संजू सैमसन (16) रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से राजस्थान विकेट बचाकर खेलती है तो आसानी से जीत हासिल कर सकती है.

22:15 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा पहला झटका

राज्सथान को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर तनुश कोटियन के रूप में पहला झटका लगा. कोटियन ने 24 रन बनाकर आउट हुए.

21:53 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान के नाम रहा पावर प्ले

पंजाब किंग्स से जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना चुकी हैं. इस समय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (21) और तनुश कोटियन (18) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस पावर प्ले में पंजाब के गेंदबाजों ने भले ही राजस्थान के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका कम दिया है लेकिन वो कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में इस पावर प्ले को राजस्थान के नाम रहा. इस समय तक पंजाब की टीम 1 विकेट खोकर 37 रन बना चुकी थी.

21:52 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने छठे ओवर में बनाए 7 रन

राजस्थान पावर प्ले के अंतिम ओवर में सिर्फ 7 रन ही बना पाई.

21:48 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर ने पांचवे ओवर में बनाए 7 रन

राजस्थान की पारी का पांचवां ओवर सैम कुरैन ने डाला. इस ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगा दिया.लेकिन इसके बाद ओवर में कोई भी बड़ा शॉट नहीं लगा और सिर्फ 7 रन आए.

21:43 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने चौथे ओवर में बनाए 13 रन

अर्शदीप आरआर की पारी का चौथा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका लगाया और दूसरी गेंद पर 2 रन ले लिए. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर कोटियन ने सिंगल लिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल ने सिंगल लिया. अंतिम गेंद पर कोटियन ने चौका लगाकर ओवर में 13 रन बटोरे. स्कोर (29/0)

21:38 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तीसरे ओवर में बना 1 रन

राजस्थान की पारी की तीसरा ओवर कप्तान सैम कुरैन ने डाला. इस ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना पाए. स्कोर (16/0)

21:34 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर ने दूसरे ओवर में बनाए 5 रन

पंजाब के लिए दूसरा ओवर कैगिसो रबाडा ने डाला. रबाडा ने शुरुआत की 3 गेंदें डॉट निकालीं. इस ओवर में कोटियन और जायसवाल ने मिलकर कुल 6 रन बनाए. स्कोर (14/0)

21:31 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स ने शुरु की बल्लेबाज, पहले ओवर में बने 9 रन

पंजाब के मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और तनुश कोटियन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. पंजाब किंग्स के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में जायसवाल ने 3 और कोटियन ने 5 रन ने मिलकर 8 रन बटोरे.

21:14 April 13

पंजाब किंग्स ने जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को दिया 148 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. इस मैच में पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छ्ककों की मदद से 29 रन बनाए. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रनों की पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रन टीम के लिए बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया. राजस्थान के लिए मैच में आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम कीं, जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिली.

21:08 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब ने खड़ा किया 147 का स्कोर, 20वें ओवर में बने 7 रन

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब की पारी का अंतिम ओवर डाला. इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद पर अशुतोष ने चौका लगाया. तीसरी गेंद अंपायर ने वाइड दी, इसके बाद बोल्ट डीआरएस लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलाना पड़ा, जिसके चलते तीसरी गेंद भी डॉट रही. चौथी गेंद पर आशुतोष ने 1 रन लिया. पांचवी गेंद पर अर्शदीप ने सिंगल लिया. अशुतोष अंतिम गेंद पर केशव महाराज के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही पंजाब को आठवां झटका लगा. इस ओवर में कुल 6 रन बने. इसके साथ ही पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं.

21:03 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब ने 19वें ओवर में बनाए 18 रन

पंजाब ने आवेश खान के 19वें ओवर में 18 रन बनाए. इस ओवर में आशुतोष का संजू सैमसन और आवेश खान ने मिलकर कैच छोड़ दिया. ये दोनों ठीक से कॉल नहीं कर पाए और आपस में ही भिड़ गए. इस ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर आशुतोष ने छक्के जड़ दिए.

21:01 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा सातवां झटका

लियाम लिविंगस्टोन के रूप में पंजाब को सांतवा झटका लगा. लियाम लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर रन आउट हो गए. 18 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब 7 विकेट पर 123 रन बना चुकी हैं.

20:51 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा छठा झटका

आवेश खान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर जितेश शर्मा (29) को आउट कर पवेलियन भेज दिया और पंजाब को छठा झटका लगा.

20:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 16 ओवर में पंजाब के 100 रन पूरे

लियाम लिविंगस्टोन ने कुलदीप सेन के 16वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया और टीम के 100 रन पूरे किए. इस ओवर में जितेश शर्मा ने भी एक चौका लगाया और 17 रन 16वें ओवर में बनाए.

20:41 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 15 ओवर में पंजाब ने बनाए 86 रन

राजस्थान रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंगिस की टीम लड़खड़ती हुई नजर आई. पंजबा ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. अब तक के खेल में राजस्थान का दबदबा रहा है. यहां से पंजाब की टीम के बल्लेबाज अगर तेसी से रन नहीं बनाते तो उनकी टीम काफी पीछे रह जाएगी और राजस्थान को 130 का भी टोटल शायद दे पाएगी. वहीं राजस्थान के गेंदबाज आने वाले 5 ओवर में भी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं तो पंजबा को 100 या 110 पर भी रोक सकते हैं.

20:31 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा पांचवा झटका

पंजाब किंग्स को पांचवा झटका शशांक सिंह के रूप में लगा है. कुलदीप सेन की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए. 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर सेन ने सिंह को पवेलियन भेज दिया. स्कोर (70/5)

20:26 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 11वें ओवर में आए 5 रन

पंजाब की टीम 11वें ओवर में केवल 5 रन बना पाई, जिसमें से 1 रन वाइड बॉल का था. इस पंजाब के लिए जितेश शर्मा (3), शशांक सिंह (3) रन पर बात कर रहे हैं.

20:21 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजबा को लगा चौथा झटका

पंजाब किग्स को सैम कुरैन के रूप में चौथा झटका लगा. वो 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर केशव महाराज के ओवर में ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए.

20:15 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 10वें ओवर में बने 3 रन

केशव महाराज ने इस ओवर में 3 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया.

20:12 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 9वें ओवर में बने 3 रन

पंजाब के लिए कप्तान सैम कुरैन और जितेश शर्मा ने मिलकर 9वें ओवर में सिर्फ 3 रन बनाए. इस ओवर में कुलदीप सेन से शुरुआत की तीन बॉल सैम कुरैन से डॉट निकालीं. स्कोर (50/3)

20:09 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब का लोगा तीसरा झटका

केशव महाराज ने पारी के 8वें ओवर की छठी गेंद पर जॉनी बेयरस्टोक को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 18 गेंदों में 15 रन बनाए.

20:07 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आठवे ओवर में पंजाब ने बनाए 5 रन

केशव महाराज ने पंजाब की पारी का 8वां ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 5 रन दिए. स्कोर (74/3)

20:03 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा दूसरा झटका

पंजाब किंग्स को पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (10) के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें युजवेंद्र चहल ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया. स्कोर (41/2)

19:57 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पावर प्ले पर रहा राजस्थान का कब्जा

पंजाब किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं. इस मैच में अब तक पंजाब को अथर्व तायडे (15) के रूप में एक झटका लगा है. इस समय जॉनी बेयरस्टो (11) और प्रभसिमरन सिंह (9) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक 6 ओवर के खेल पर पूरी तरह से राजस्थान का कब्जा रहा है. आरआर के गेंदबाजों ने पीबीकेएस के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका बिल्कुल भी नहीं दिया है. ये पावर प्ले राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा है.

19:56 April 13

PBKS vs RR Live Updates: छठे ओवर में आए 7 रन

आवेश खान के छठे ओवर में पंजाब के बल्लेबाज एक छक्के की मदद से सिर्फ 7 रन ही बना पाए.

19:52 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पांचवे ओवर में आए 3 रन

जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर पारी के पांचवे ओवर में कुल 3 रन बनाए. राजस्थान के लिए पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला.

19:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा पहला झटका

आवेश खान ने पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अथर्व तायडे 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. उनका कैच कुलदीप सेन ने विकेट के पीछे पकड़ा था.

19:46 April 13

PBKS vs RR Live Updates: चौथे ओवर में बने 2 रन

पंजाब की पारी का चौथा ओवर आवेश खान ने डाला. इस ओवर में पंजाब के लिए बेयरस्टो और अथर्व ने कुल 2 रन बनाए. स्कोर (28/1)

19:41 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तीसरे ओवर में आए 8 रन

ट्रेंट बोल्ड ने तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो और अथर्व तायडे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने इस ओवर में केवल 8 रन दिए. स्कोर (26/0)

19:35 April 13

PBKS vs RR Live Updates: दूसरे ओवर में बने 13 रन

इस ओवर की पहली दो गेंद पर कुलदीप सेन को 2 चौके लगाकर और तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर 10 रन बटौर लिए. इस ओरमें कुल 13 रन आए.

19:27 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में बने 4 रन

पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो और अथर्व तायडे ने करने के लिए आए. राजस्थान की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए.

19:25 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तनुश को हुआ डेब्यू

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच के जारिए तनुश कोटियन अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये उनका डेब्यू मैच है.

19:07 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस

19:06 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक

19:01 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमनस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरैन को इसके साथ ही राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

इस मैच में राजस्थान की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किया है. टीम से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर दोनों बाहर हैं. इनकी जगह पर तनुश कोटियन और रोवमैन पॉवेल को टीम में जगह दी गई है. जबकि पंजाब किंग्स में भी 1 बदलाव हुए हैं. टीम में शिखर धवन की जगह अथर्व तायडे आए हैं.

18:59 April 13

PBKS vs RR Live Updates: धवन की जगह सैम कुरैन बने पंजाब के कप्तान

इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन की जगह पर सैम कुरैन कप्तान कर रहे हैं. धवन निगल (niggle) के चलते हुए इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं.

18:32 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब और राजस्थान की टीमें पहुंची स्टेडियम

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें मैच खेलने के लिए मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं.

18:06 April 13

PBKS vs RR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

मोहाली: आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मोहाली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन और राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन करते हुए नजर आए. राजस्थान 5 मुकाबलों में से 4 में जीत चुकी है. पंजाब को 3 में हार मिली है और 2 मैचों में जीत मिली है. पंजाब आठवें स्थान पर और राजस्थान पहले स्थान पर है. राजस्थान और पंजाब ने आपस में 26 मैच खेले हैं. इस दौरान राजस्थान ने 15 और पंजाब को 11 मुकाबलों जीते हैं. राजस्थान को पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत मिली है.

00:13 April 14

PBKS vs RR : शिमरोन हेटमायर रहे जीत के हीरो

राजस्थान रॉयल्स ने सांस थमा देने वाले इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. एक समय पर लग रहा था कि राजस्थान मैच गंवा देगा लेकिन बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंद में नाबाद 27 रनों की पारी खेलकर हारे हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. इस शानदार पारी के लिए हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

00:12 April 14

PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीता मैच

राजस्थान रॉयल्स ने कांटे के रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी. पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 का स्कोर बनाया था. यह स्कोर कोई ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण मैच रोमांचक हो गया. इस कांटे के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल (39) टॉप स्कोरर रहे लेकिन राजस्थान की इस शानदार जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे, जिन्होंने 10 गेंद में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 27 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाड़ा और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके.

22:57 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने 18 ओवर बाद बनाए 128 रन

आरआर की टीम 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना चुकी है. इस समय क्रीज पर शिमरोन हेटमायर (5) और ध्रुरोवमैन पॉवेल (2) रन बनाकर खेल रहे हैं. अब राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों जरूरत है.

22:53 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा पांचवा झटका

आरआर ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवा झटका लगा. उन्हें हर्षल पटेल ने 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

22:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा चौथा झटका

रियान पराग के रूप में राजस्थान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. पराग 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप ने रबाडा के हाथों कैच आउट कराया.

22:43 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान के 16वें ओवर में पूरे हुए 100 रन

आरआर ने पारी के 16वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय टीम के लिए रियान पराग (14) और ध्रुव जुरेल (4) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम का स्कोर (103/3) है.

22:24 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा. सूंजू (18) रन बनाकर रबाडा का शिकार बने.

22:22 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर को लगा दूसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को 11वों ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा. जायसवाल 39 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. स्कोर (82/2)

22:18 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 79 रन

राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 ओवर 1 विकेट खोकर 79 रन बना चुकी है. जायसवाल (37) और संजू सैमसन (16) रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से राजस्थान विकेट बचाकर खेलती है तो आसानी से जीत हासिल कर सकती है.

22:15 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान को लगा पहला झटका

राज्सथान को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर तनुश कोटियन के रूप में पहला झटका लगा. कोटियन ने 24 रन बनाकर आउट हुए.

21:53 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान के नाम रहा पावर प्ले

पंजाब किंग्स से जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना चुकी हैं. इस समय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (21) और तनुश कोटियन (18) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस पावर प्ले में पंजाब के गेंदबाजों ने भले ही राजस्थान के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका कम दिया है लेकिन वो कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में इस पावर प्ले को राजस्थान के नाम रहा. इस समय तक पंजाब की टीम 1 विकेट खोकर 37 रन बना चुकी थी.

21:52 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने छठे ओवर में बनाए 7 रन

राजस्थान पावर प्ले के अंतिम ओवर में सिर्फ 7 रन ही बना पाई.

21:48 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर ने पांचवे ओवर में बनाए 7 रन

राजस्थान की पारी का पांचवां ओवर सैम कुरैन ने डाला. इस ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगा दिया.लेकिन इसके बाद ओवर में कोई भी बड़ा शॉट नहीं लगा और सिर्फ 7 रन आए.

21:43 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने चौथे ओवर में बनाए 13 रन

अर्शदीप आरआर की पारी का चौथा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका लगाया और दूसरी गेंद पर 2 रन ले लिए. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर कोटियन ने सिंगल लिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल ने सिंगल लिया. अंतिम गेंद पर कोटियन ने चौका लगाकर ओवर में 13 रन बटोरे. स्कोर (29/0)

21:38 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तीसरे ओवर में बना 1 रन

राजस्थान की पारी की तीसरा ओवर कप्तान सैम कुरैन ने डाला. इस ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना पाए. स्कोर (16/0)

21:34 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आरआर ने दूसरे ओवर में बनाए 5 रन

पंजाब के लिए दूसरा ओवर कैगिसो रबाडा ने डाला. रबाडा ने शुरुआत की 3 गेंदें डॉट निकालीं. इस ओवर में कोटियन और जायसवाल ने मिलकर कुल 6 रन बनाए. स्कोर (14/0)

21:31 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स ने शुरु की बल्लेबाज, पहले ओवर में बने 9 रन

पंजाब के मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और तनुश कोटियन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. पंजाब किंग्स के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में जायसवाल ने 3 और कोटियन ने 5 रन ने मिलकर 8 रन बटोरे.

21:14 April 13

पंजाब किंग्स ने जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को दिया 148 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. इस मैच में पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छ्ककों की मदद से 29 रन बनाए. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रनों की पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रन टीम के लिए बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया. राजस्थान के लिए मैच में आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम कीं, जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिली.

21:08 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब ने खड़ा किया 147 का स्कोर, 20वें ओवर में बने 7 रन

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब की पारी का अंतिम ओवर डाला. इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद पर अशुतोष ने चौका लगाया. तीसरी गेंद अंपायर ने वाइड दी, इसके बाद बोल्ट डीआरएस लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलाना पड़ा, जिसके चलते तीसरी गेंद भी डॉट रही. चौथी गेंद पर आशुतोष ने 1 रन लिया. पांचवी गेंद पर अर्शदीप ने सिंगल लिया. अशुतोष अंतिम गेंद पर केशव महाराज के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही पंजाब को आठवां झटका लगा. इस ओवर में कुल 6 रन बने. इसके साथ ही पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं.

21:03 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब ने 19वें ओवर में बनाए 18 रन

पंजाब ने आवेश खान के 19वें ओवर में 18 रन बनाए. इस ओवर में आशुतोष का संजू सैमसन और आवेश खान ने मिलकर कैच छोड़ दिया. ये दोनों ठीक से कॉल नहीं कर पाए और आपस में ही भिड़ गए. इस ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर आशुतोष ने छक्के जड़ दिए.

21:01 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा सातवां झटका

लियाम लिविंगस्टोन के रूप में पंजाब को सांतवा झटका लगा. लियाम लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर रन आउट हो गए. 18 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब 7 विकेट पर 123 रन बना चुकी हैं.

20:51 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा छठा झटका

आवेश खान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर जितेश शर्मा (29) को आउट कर पवेलियन भेज दिया और पंजाब को छठा झटका लगा.

20:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 16 ओवर में पंजाब के 100 रन पूरे

लियाम लिविंगस्टोन ने कुलदीप सेन के 16वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया और टीम के 100 रन पूरे किए. इस ओवर में जितेश शर्मा ने भी एक चौका लगाया और 17 रन 16वें ओवर में बनाए.

20:41 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 15 ओवर में पंजाब ने बनाए 86 रन

राजस्थान रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंगिस की टीम लड़खड़ती हुई नजर आई. पंजबा ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. अब तक के खेल में राजस्थान का दबदबा रहा है. यहां से पंजाब की टीम के बल्लेबाज अगर तेसी से रन नहीं बनाते तो उनकी टीम काफी पीछे रह जाएगी और राजस्थान को 130 का भी टोटल शायद दे पाएगी. वहीं राजस्थान के गेंदबाज आने वाले 5 ओवर में भी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं तो पंजबा को 100 या 110 पर भी रोक सकते हैं.

20:31 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा पांचवा झटका

पंजाब किंग्स को पांचवा झटका शशांक सिंह के रूप में लगा है. कुलदीप सेन की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए. 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर सेन ने सिंह को पवेलियन भेज दिया. स्कोर (70/5)

20:26 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 11वें ओवर में आए 5 रन

पंजाब की टीम 11वें ओवर में केवल 5 रन बना पाई, जिसमें से 1 रन वाइड बॉल का था. इस पंजाब के लिए जितेश शर्मा (3), शशांक सिंह (3) रन पर बात कर रहे हैं.

20:21 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजबा को लगा चौथा झटका

पंजाब किग्स को सैम कुरैन के रूप में चौथा झटका लगा. वो 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर केशव महाराज के ओवर में ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए.

20:15 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 10वें ओवर में बने 3 रन

केशव महाराज ने इस ओवर में 3 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया.

20:12 April 13

PBKS vs RR Live Updates: 9वें ओवर में बने 3 रन

पंजाब के लिए कप्तान सैम कुरैन और जितेश शर्मा ने मिलकर 9वें ओवर में सिर्फ 3 रन बनाए. इस ओवर में कुलदीप सेन से शुरुआत की तीन बॉल सैम कुरैन से डॉट निकालीं. स्कोर (50/3)

20:09 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब का लोगा तीसरा झटका

केशव महाराज ने पारी के 8वें ओवर की छठी गेंद पर जॉनी बेयरस्टोक को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 18 गेंदों में 15 रन बनाए.

20:07 April 13

PBKS vs RR Live Updates: आठवे ओवर में पंजाब ने बनाए 5 रन

केशव महाराज ने पंजाब की पारी का 8वां ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 5 रन दिए. स्कोर (74/3)

20:03 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा दूसरा झटका

पंजाब किंग्स को पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (10) के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें युजवेंद्र चहल ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया. स्कोर (41/2)

19:57 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पावर प्ले पर रहा राजस्थान का कब्जा

पंजाब किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं. इस मैच में अब तक पंजाब को अथर्व तायडे (15) के रूप में एक झटका लगा है. इस समय जॉनी बेयरस्टो (11) और प्रभसिमरन सिंह (9) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक 6 ओवर के खेल पर पूरी तरह से राजस्थान का कब्जा रहा है. आरआर के गेंदबाजों ने पीबीकेएस के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका बिल्कुल भी नहीं दिया है. ये पावर प्ले राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा है.

19:56 April 13

PBKS vs RR Live Updates: छठे ओवर में आए 7 रन

आवेश खान के छठे ओवर में पंजाब के बल्लेबाज एक छक्के की मदद से सिर्फ 7 रन ही बना पाए.

19:52 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पांचवे ओवर में आए 3 रन

जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर पारी के पांचवे ओवर में कुल 3 रन बनाए. राजस्थान के लिए पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला.

19:49 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब को लगा पहला झटका

आवेश खान ने पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अथर्व तायडे 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. उनका कैच कुलदीप सेन ने विकेट के पीछे पकड़ा था.

19:46 April 13

PBKS vs RR Live Updates: चौथे ओवर में बने 2 रन

पंजाब की पारी का चौथा ओवर आवेश खान ने डाला. इस ओवर में पंजाब के लिए बेयरस्टो और अथर्व ने कुल 2 रन बनाए. स्कोर (28/1)

19:41 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तीसरे ओवर में आए 8 रन

ट्रेंट बोल्ड ने तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो और अथर्व तायडे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने इस ओवर में केवल 8 रन दिए. स्कोर (26/0)

19:35 April 13

PBKS vs RR Live Updates: दूसरे ओवर में बने 13 रन

इस ओवर की पहली दो गेंद पर कुलदीप सेन को 2 चौके लगाकर और तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर 10 रन बटौर लिए. इस ओरमें कुल 13 रन आए.

19:27 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में बने 4 रन

पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो और अथर्व तायडे ने करने के लिए आए. राजस्थान की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए.

19:25 April 13

PBKS vs RR Live Updates: तनुश को हुआ डेब्यू

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच के जारिए तनुश कोटियन अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये उनका डेब्यू मैच है.

19:07 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस

19:06 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक

19:01 April 13

PBKS vs RR Live Updates: राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमनस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरैन को इसके साथ ही राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

इस मैच में राजस्थान की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किया है. टीम से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर दोनों बाहर हैं. इनकी जगह पर तनुश कोटियन और रोवमैन पॉवेल को टीम में जगह दी गई है. जबकि पंजाब किंग्स में भी 1 बदलाव हुए हैं. टीम में शिखर धवन की जगह अथर्व तायडे आए हैं.

18:59 April 13

PBKS vs RR Live Updates: धवन की जगह सैम कुरैन बने पंजाब के कप्तान

इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन की जगह पर सैम कुरैन कप्तान कर रहे हैं. धवन निगल (niggle) के चलते हुए इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं.

18:32 April 13

PBKS vs RR Live Updates: पंजाब और राजस्थान की टीमें पहुंची स्टेडियम

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें मैच खेलने के लिए मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं.

18:06 April 13

PBKS vs RR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

मोहाली: आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मोहाली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन और राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन करते हुए नजर आए. राजस्थान 5 मुकाबलों में से 4 में जीत चुकी है. पंजाब को 3 में हार मिली है और 2 मैचों में जीत मिली है. पंजाब आठवें स्थान पर और राजस्थान पहले स्थान पर है. राजस्थान और पंजाब ने आपस में 26 मैच खेले हैं. इस दौरान राजस्थान ने 15 और पंजाब को 11 मुकाबलों जीते हैं. राजस्थान को पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत मिली है.

Last Updated : Apr 14, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.