पौड़ी: जिले की अंतरराष्ट्रीय एथलीट अंकिता ध्यानी अब नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करती नजर आएंगी. निर्वाचन आयोग ने उन्हें स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया है. यूथ आइकॉन अंकिता अब सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर युवाओं के बीच दिखाई देंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने उनका जागरूकता संदेश भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ऐसे में प्रशासन ने हर हाथ मोबाइल की पहुंच वाली आधुनिक तकनीक से युवाओं के बीच पहुंचने की कारगर रणनीति बनाई है. जिसमें यूथ आइकॉन अंकिता ध्यानी को स्वीप कार्यक्रम (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. प्रशासन की मानें तो 21 वर्षीय अंकिता खुद एक युवा हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा. प्रशासन ने अंकिता की वोटिंग अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
गौरतलब है कि 2009 से लेकर 2019 तक के चुनावों में जनपद का मतदान ग्राफ करीब 50 फीसदी ही रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार जिले में वोटिंग ग्राफ को 75 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. लिहाजा जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने पोस्टर, वॉल पेंटिंग के पारंपरिक तरीकों के अलावा आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. प्रशासन की मानें तो सोशल मीडिया ही मतदाताओं तक पहुंचने का एकमात्र सुलभ साधन है.
6 हजार नए वोटरों से ताकीद: निर्वाचन कार्यालय की मानें तो जिले से इस बार 6519 युवा मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं. साथ ही जिले के करीब 6-7 हजार दिव्यांग मतदाताओं को भी बूथों तक पहुंचाने की रणनीति है. यूथ आइकॉन के माध्यम से इनको वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रशासन की मानें तो जल्द ही विकास विभाग के माध्यम से प्रवासियों की सूची भी अपडेट की जाएगी. जिनको जिले में ही वोटिंग के लिए प्रशासन कॉल भी करेगा.