ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम के 8 खिलाड़ी हैं सरकारी विभागों में अधिकारी, कोई डीएसपी तो कोई पीसीएस अधिकारी - Paris Olympics 2024

Indian Hockey Players with Government Jobs : पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम के 8 खिलाड़ी सरकारी विभागों में अधिकारी हैं. इनमें से कोई डीएसपी है तो कोई पीसीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत है. पढे़ं पूरी खबर.

indian men's hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल में हारने के बाद शानदार वापसी की और कांस्य पदक के लिए हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हराया.

अगर इस भारतीय हॉकी टीम की बात करें तो 10 खिलाड़ी पंजाब राज्य के हैं. इन खिलाड़ियों में टीम के 2 खिलाड़ी पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं और 4 डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 8 हॉकी खिलाड़ी, जो सरकारी विभागों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं :-

भारतीय हॉकी टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ी
भारतीय हॉकी टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ी (ETV Bharat)
  1. हरमनप्रीत सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह पंजाबी खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस में अपना तीसरा ओलंपिक खेला. हरमनप्रीत सिंह डिफेंडर हैं और ड्रैग फ्लिकर के तौर पर टीम की स्कोरिंग पावर का अहम हिस्सा हैं. 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 41 साल बाद हॉकी में पदक जीता. हरमनप्रीत सिंह 6 गोल के साथ भारत के शीर्ष स्कोरर रहे. अमृतसर जिले के तिम्मोवाल गांव के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं. सरपंच हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल किए.
    harmanpreet singh
    हरमनप्रीत सिंह (AP Photo)
  2. हार्दिक सिंह : पीसीएस अधिकारी
    हार्दिक सिंह भारतीय टीम के उपकप्तान हैं जिन्होंने पेरिस में अपना दूसरा ओलंपिक खेला. हार्दिक सिंह जालंधर छावनी के गांव खुसरोपुर के एक खेल परिवार के वारिस हैं, जिनके परिवार में गुरमेल सिंह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, राजबीर कौर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और जुगराज सिंह जूनियर विश्व कप विजेता हैं. हार्दिक सिंह मिडफील्ड में खेलते हैं. वह पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं.
    hardik singh
    हार्दिक सिंह (AP Photo)
  3. मनप्रीत सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    भारतीय हॉकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने इस बार अपना रिकॉर्ड चौथा ओलंपिक खेला. मनप्रीत और श्रीजेश भारत के केवल ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार ओलंपिक खेले हैं. मीठापुर गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. मिडफील्ड में यह भारतीय टीम की जान है जो डिफेंस और अटैक के बीच कड़ी का काम करते हैं. 350 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव रखने वाले मनप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं.
    manpreet singh
    मनप्रीत सिंह (IANS Photo)
  4. मनदीप सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    मनप्रीत सिंह के बेटे मनदीप सिंह ने इस बार अपना दूसरा ओलंपिक खेला. भारतीय फॉरवर्ड लाइन के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनदीप सिंह ने अब तक करीब 250 मैचों में 100 से ज्यादा गोल किए हैं. वे पंजाब पुलिस में डीएसपी भी हैं.
    mandeep singh
    मनदीप सिंह (AFP Photo)
  5. गुरजंत सिंह : पीसीएस अधिकारी
    अमृतसर जिले के खलीहरा गांव के निवासी गुरजंत सिंह बाएं हाथ के फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. हॉलैंड के खिलाफ मैच में 13 सेकंड में सबसे तेज गोल करने वाले भारतीय स्ट्राइकर गुरजंत सिंह ने पेरिस में अपना दूसरा ओलंपिक खेला. वे पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं.
    gurjant singh
    गुरजंत सिंह (ANI Photo)
  6. शमशेर सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    अटारी के सीमावर्ती गांव से आने वाले शमशेर सिंह पिछले टोक्यो ओलंपिक में सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी थे और अब वे भारतीय फॉरवर्ड लाइन के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वे खेल के मैदान पर अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाने वाले टीम खेल का अहम हिस्सा हैं. शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं.
    shamsher singh
    शमशेर सिंह (AFP Photo)
  7. जरमनप्रीत सिंह : भारतीय आयकर विभाग
    अमृतसर जिले के राजदान गांव के निवासी जरमनप्रीत सिंह अपनी खूबसूरती और लंबी कद-काठी के कारण हॉकी के मैदान में अपनी अलग पहचान रखते हैं. भारतीय रक्षा पंक्ति में खेलने वाला यह खिलाड़ी अपने लंबे स्लैप शॉट से फॉरवर्ड लाइन के लिए फीडर का काम भी करता है. वह भारतीय आयकर विभाग में कार्यरत है.
    jarmanpreet singh
    जरमनप्रीत सिंह (AP Photo)
  8. सुखजीत सिंह : पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत
    अमृतसर जिले के मूल निवासी सुखजीत सिंह जालंधर शहर के निवासी हैं. भारतीय फॉरवर्ड लाइन के नए खिलाड़ियों में से एक सुखजीत सिंह हाल ही में एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के स्वर्ण पदक विजेता हैं. वह डी में बहुत प्रभावी साबित होते हैं. वह पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं.
    sukhjeet singh
    सुखजीत सिंह (IANS Photo)

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल में हारने के बाद शानदार वापसी की और कांस्य पदक के लिए हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हराया.

अगर इस भारतीय हॉकी टीम की बात करें तो 10 खिलाड़ी पंजाब राज्य के हैं. इन खिलाड़ियों में टीम के 2 खिलाड़ी पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं और 4 डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 8 हॉकी खिलाड़ी, जो सरकारी विभागों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं :-

भारतीय हॉकी टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ी
भारतीय हॉकी टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ी (ETV Bharat)
  1. हरमनप्रीत सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह पंजाबी खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस में अपना तीसरा ओलंपिक खेला. हरमनप्रीत सिंह डिफेंडर हैं और ड्रैग फ्लिकर के तौर पर टीम की स्कोरिंग पावर का अहम हिस्सा हैं. 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 41 साल बाद हॉकी में पदक जीता. हरमनप्रीत सिंह 6 गोल के साथ भारत के शीर्ष स्कोरर रहे. अमृतसर जिले के तिम्मोवाल गांव के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं. सरपंच हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल किए.
    harmanpreet singh
    हरमनप्रीत सिंह (AP Photo)
  2. हार्दिक सिंह : पीसीएस अधिकारी
    हार्दिक सिंह भारतीय टीम के उपकप्तान हैं जिन्होंने पेरिस में अपना दूसरा ओलंपिक खेला. हार्दिक सिंह जालंधर छावनी के गांव खुसरोपुर के एक खेल परिवार के वारिस हैं, जिनके परिवार में गुरमेल सिंह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, राजबीर कौर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और जुगराज सिंह जूनियर विश्व कप विजेता हैं. हार्दिक सिंह मिडफील्ड में खेलते हैं. वह पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं.
    hardik singh
    हार्दिक सिंह (AP Photo)
  3. मनप्रीत सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    भारतीय हॉकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने इस बार अपना रिकॉर्ड चौथा ओलंपिक खेला. मनप्रीत और श्रीजेश भारत के केवल ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार ओलंपिक खेले हैं. मीठापुर गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. मिडफील्ड में यह भारतीय टीम की जान है जो डिफेंस और अटैक के बीच कड़ी का काम करते हैं. 350 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव रखने वाले मनप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं.
    manpreet singh
    मनप्रीत सिंह (IANS Photo)
  4. मनदीप सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    मनप्रीत सिंह के बेटे मनदीप सिंह ने इस बार अपना दूसरा ओलंपिक खेला. भारतीय फॉरवर्ड लाइन के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनदीप सिंह ने अब तक करीब 250 मैचों में 100 से ज्यादा गोल किए हैं. वे पंजाब पुलिस में डीएसपी भी हैं.
    mandeep singh
    मनदीप सिंह (AFP Photo)
  5. गुरजंत सिंह : पीसीएस अधिकारी
    अमृतसर जिले के खलीहरा गांव के निवासी गुरजंत सिंह बाएं हाथ के फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. हॉलैंड के खिलाफ मैच में 13 सेकंड में सबसे तेज गोल करने वाले भारतीय स्ट्राइकर गुरजंत सिंह ने पेरिस में अपना दूसरा ओलंपिक खेला. वे पंजाब सरकार में पीसीएस अधिकारी हैं.
    gurjant singh
    गुरजंत सिंह (ANI Photo)
  6. शमशेर सिंह : पंजाब पुलिस में डीएसपी
    अटारी के सीमावर्ती गांव से आने वाले शमशेर सिंह पिछले टोक्यो ओलंपिक में सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी थे और अब वे भारतीय फॉरवर्ड लाइन के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वे खेल के मैदान पर अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाने वाले टीम खेल का अहम हिस्सा हैं. शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं.
    shamsher singh
    शमशेर सिंह (AFP Photo)
  7. जरमनप्रीत सिंह : भारतीय आयकर विभाग
    अमृतसर जिले के राजदान गांव के निवासी जरमनप्रीत सिंह अपनी खूबसूरती और लंबी कद-काठी के कारण हॉकी के मैदान में अपनी अलग पहचान रखते हैं. भारतीय रक्षा पंक्ति में खेलने वाला यह खिलाड़ी अपने लंबे स्लैप शॉट से फॉरवर्ड लाइन के लिए फीडर का काम भी करता है. वह भारतीय आयकर विभाग में कार्यरत है.
    jarmanpreet singh
    जरमनप्रीत सिंह (AP Photo)
  8. सुखजीत सिंह : पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत
    अमृतसर जिले के मूल निवासी सुखजीत सिंह जालंधर शहर के निवासी हैं. भारतीय फॉरवर्ड लाइन के नए खिलाड़ियों में से एक सुखजीत सिंह हाल ही में एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के स्वर्ण पदक विजेता हैं. वह डी में बहुत प्रभावी साबित होते हैं. वह पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं.
    sukhjeet singh
    सुखजीत सिंह (IANS Photo)

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.