नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. भारत के लिए शूटिंग में दो पदक जीते जा सकते थे लेकिन रमिता जिंदाल और अर्जून बबूता फाइनल में अपने-अपने मैच हार गए. इसके बाद भारत दो मेडल जीतने से चुक गए. लेकिन 30 जुलाई यानि पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत को अपने एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आज हम आपको भारत के चौथे दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं.
Day 4⃣ schedule of the #ParisOlympics2024 is OUT!!
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
Spot all the thrilling events & your favorite athletes who will be in action tomorrow😍
Catch every moment of the #OlympicsOnJioCinema & DD Sports.
Let's #Cheer4Bharat with all our might💪👏 pic.twitter.com/Se1mds4YYr
30 जुलाई को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
शूटिंग - भारत के लिए शूटिंग में 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट के पदक मैच में भारत की मनु भाकर, जो पहले ही महिला सिंगल्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं, वो और अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन मैच में भारत के लिए श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी विरोधियों से टकराती हुई नजर आएंगी. ट्रैप पुरूष क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन पृथ्वीराज तोंडाइमन भी एक्शन में नजर आएंगे.
- ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन (श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी) - दोपहर 12: 30 बजे
- ट्रैप पुरूष क्वालीफिकेशन दिन 2 (पृथ्वीराज तोंडाइमन) - दोपहर 12: 30 बजे
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक मैच (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) - दोपहर 1 बजे
10 M Air Pistol Mixed Qualification Round
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
Manu Bhaker has a chance at another medal as she and Sarabjot Singh qualify for the Bronze Medal shoot-off with a score of 580 in the 10m Air Pistol Mixed Qualification Round! pic.twitter.com/qJQmELqAin
हॉकी - भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में आज खेलती हुई नजर आएगी. पूल बी में उसका मैच आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है. भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसे अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा है.
- पुरुष हॉकी ग्रुप स्टेज मैच ( भारत बनाम आयरलैंड) - शाम 4: 45 बजे
तीरंदाजी - महिला सिंगल राउंड ऑफ 32 के मैच में भारत की अंकिता भक्त और भजन कौर खेलती हुई नजर आएंगी. अंकिता 41वें मैच में पोलैंड की वायलेटा मैस्ज़ोर के साथ खेलेंगी तो वहीं, भजन इडोनेशिया की कमाल सयिफा नूराफिफा के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. दोनों भारतीय एथलीट्स के मैच एलिमिनेशन मैच हैं, जो टीम हारेगी वो यहीं से बाहर हो जाएगी. पुरूष सिंगल राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन मैच में धीरज बोम्मदेवरा चेकिया के एडम ली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
- महिला सिंगल राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन मैच (अंकिता भक्त) - शाम 5:14 बजे
- महिला सिंगल राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन मैच (भजन कौर) - शाम 5:27 बजे
- पुरूष सिंगल राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन मैच (धीरज बोम्मदेवरा) - रात 10: 46 बजे
बैडमिंटन - भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो के साथ मेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज में अपना मैच खेलना है. भारत के लिए वूमेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो को अपना मैच ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एजेल यू की जोड़ी के साथ खेलना है.
- पुरुष डबल्स ग्रुप स्टेज - (सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) - शाम 5: 30 बजे
- महिला डबल्स ग्रुप स्टेज - (अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो) - शाम 6: 20 बजे
Day 4⃣ schedule of the #ParisOlympics2024 is OUT!!
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
Spot all the thrilling events & your favorite athletes who will be in action tomorrow😍
Catch every moment of the #OlympicsOnJioCinema & DD Sports.
Let's #Cheer4Bharat with all our might💪👏 pic.twitter.com/Se1mds4YYr
मुक्केबाजी - भारत के लिए बॉक्सिंग में पुरुष 51 किग्रा मुकाबले के राउंड 16 मैच में अमित पंघाल नजर आने वाले हैं. वो जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. तो वहीं महिला 57 किग्रा मुकाबले के राउंड 32 मैच में जैस्मिन लेम्बोरिया फिलिपींस की नेस्थी पेटेसियो के साथ होगा.
- पुरुष 51 किग्रा राउंड ऑफ - 16 - (अमित पंघाल) - शाम 7:16 बजे
- महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 - (जैस्मिन लेम्बोरिया) - रात 9: 24 बजे
मुक्केबाजी का दिन अंतिम मैच में प्रीति पवार कोलंबिया की एरियस कास्टानेडा येनी मार्सेला के साथ महिला 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 के मैच में खेलती हुई नजर आएंगी. ये 30 जुलाई के शेड्यूल का अंतिम मैच होगा जो 31 जुलाई को रात 1 बजकर 22 मिनट पर खेला जाएगा.
- महिला 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 (प्रीत पवार) - रात 1: 22 बजे