पेरिस: ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा. करीब चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया. बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगाया. इसके साथ ही ओलिंपिक मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा.
पीएम मोदी ने दी भारतीय दल को बधाई
ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एथलीट भारत का गौरव है. पीवी सिंधु और शरत कमल 117 सदस्यीय भारतीय दल के दो ध्वजवाहक थे, जिनमें से 78 सदस्यों ने शुक्रवार को पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया.
Best wishes to the Indian contingent. #Olympics #Paris2024 pic.twitter.com/0elaM3xT6g
— PMO India (@PMOIndia) July 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक एथलीट को 'भारत का गौरव' कहा और उम्मीद जताई कि वो खेल की सच्ची भावना को अपनाएं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है। वे सभी चमकें और खेल की सच्ची भावना को अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें'.
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर भारतीय दल को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ओलंपिक में भारतीय दल वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं'.
ओलंपिक का हुआ भव्य स्वागत
शुक्रवार शाम एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज हो चुका है. यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई. भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए. सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया.
The world is a stage, and Paris is a catwalk. 💅
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
The #OpeningCeremony is France's largest nightclub. Celebrities are showcasing young French designer talent, while DJ Barbara Butch provides the tunes. The perfect moment for the last delegations to arrive. ✨ #Paris2024 pic.twitter.com/zOzELw8n8a
परेड में दिखा शानदार नजारा
खिलाड़ी सीन नदी में नाव के सहारे परेड करते नजर आए. इसमें 200 से ज्यादा देशों के करीब 7,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लियाय भारत के लिए पीवी सिंधु और शरत कमल ध्वजवाहक रहे. ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे. पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी. परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इस दौरान लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे.