पेरिस (फ्रांस) : भारत की युवा पहलवान रितिका हुड्डा को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती के क्वार्टफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारत का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. इस हार के साथ ही यह भी लगभग तय हो गया है भारत पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान गोल्ड मेडल के बिना ही समाप्त कर देगा.
📸 from Reetika’s R16 match win. Following an extremely narrow QF loss, a win for her QF opponent in the semi finals will result in her making it to the repechage! #JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/HI7G5u0qPj
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 10, 2024
क्वार्टरफाइनल में हारीं रितिका हुड्डा
भारत की युवा पहलवान 21 वर्षीय रितिका हुड्डा को क्वार्टरफाइनल बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी ने हराया. दोनों के बीच 6 मिनट के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ. लेकिन मुकाबले में आखिरी प्वाइंट किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी ने हासिल किया था. इसी कारण उन्हें इस बाउट का विजेता घोषित किया गया.
A strong fight, but it just wasn’t enough 😓
— JioCinema (@JioCinema) August 10, 2024
Reetika Hooda fought valiantly in the women’s freestyle 76kg quarter-finals but came up just short against Aiperi Kyzy. 💔 #OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Paris2024 #Wrestling #Cheer4Bharat pic.twitter.com/whPKfPOjfM
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रितिका ने शानदार खेल दिखाया और विश्व चैंपियन किर्गिस्तान की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिए. रितिका ने पूरी बाउट में अपना दमखम दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार
76 किग्रा कुश्ती में रीतिका अभी भी रेपेचेज के ज़रिए कांस्य पदक की रेस में बनी हुई हैं. बता दें कि, काइज़ी अगर इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचती हैं तो रितिका ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी.
However all is not lost!
— India_AllSports (@India_AllSports) August 10, 2024
Reetika can still be in contention for a Bronze medal via Repechage 🤞 https://t.co/q64kMCyNz3
प्री-क्वार्टरफाइनल में हंगरी की बर्नडेट को हराया
इससे पहले प्री क्वार्टरफाइनल बाउट में भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला 2024 यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हंगरी की बर्नडेट नेगी से हुआ था. रीतिका ने 8वीं वरीयता प्राप्त हंगरी की बर्नडेट नेगी को 12-2 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि भारतीय युवा खिलाड़ी रीतिका ने पिछले साल विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.