पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन सोमवार को टेनिस के दो दिग्गजों सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जोकोविच ने लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को हरा दिया.
Glad our epic rivalry is still a blockbuster, @RafaelNadal. Good luck in the doubles. Idemooo Srbija! 🇷🇸 Слава Богу 🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/A6T5OJIxRn
— Novak Djokovic (@DjokerNole) July 30, 2024
नडाल पर भारी पड़े जोकोविच
पेरिस 2024 ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर के इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी.
लाल बजरी के बादशाह की हार
बता दें कि, नडाल ने यहां रिकॉर्ड 14 बार रोलां गैरो की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं और इस दौरान उन्होंने कई बार जोकोविच को मात दी है. रोलैंड गैरोस में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल को इन कोर्ट पर 117 मैचों में से केवल 5 में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि उनमें से 3 बार हार 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच के खिलाफ हुई हैं.
An example to all of us 💛@RafaelNadal | #Paris2024 | #Olympics | #tennis pic.twitter.com/M3nV0nXbXj
— ITF (@ITFTennis) July 29, 2024
कोर्ट फिलिप-चैटियर में खेले गए इस एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने पहला सेट 39 मिनट में आसानी से जीत लिया. हालांकि, ओलंपिक चैंपियन नडाल ने दूसरे सेट में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया. लेकिन पहले सर्व पर अधिक प्वाइंट्स हासिल करने के बावजूद, नडाल बीजिंग 2008 के कांस्य पदक विजेता से सेट हार गए.
A rally to remember 🥶🤯
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Catch Nadal & Djokovic in action and keep watching the #OlympicGamesParis2024 LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/Q07JxIjScr
नडाल पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार कार्लोस अल्काराज के साथ अब भी पदक की दौड़ में बने हुए है.