वाराणसी : पेरिस ओलंपिक में भारत ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह मैच निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन को मात दी. शूटआउट में भारत के चार गोल में एक ललित कुमार उपाध्याय ने किया.
India's lost glory in #Hockey is now back! Reaching Olympics Semi final back to back is a huge achievement. All the best to our smart boys in the Semi-final match !! #Cheer4Bharat https://t.co/WX1oN3m1HP pic.twitter.com/82cZARM7lH
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 4, 2024
ललित कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के गोलकीपर को छकाने के लिए बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़ा ही कलात्मक गोल किया. हॉकी टीम की शानदार जीत के ललित कुमार उपाध्याय के घर पर जश्न का माहौल है. ललित के घर पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. भारत की जीत के बाद ललित उपाध्याय की मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे.
#WATCH | Varanasi: On the Indian team beating Great Britain in Men's Hockey quarterfinal to enter the semi-finals, Indian Hockey player Lalit Upadhyay's father Satish Upadhyay says, " i am very happy. we watched the man from the beginning. a player was evicted from the match after… pic.twitter.com/xmkz70UB5L
— ANI (@ANI) August 4, 2024
ललित के घरवालों का कहना है कि इस बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा, और भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएगी. ललित के भाई जतिन उपाध्याय ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि, 'आज की जीत बहुत शानदार रही. जैसे हम आज जीते हैं, ऐसे ही सेमीफाइनल में भी जीत जाएं. अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदलना चाहिए'.
ललित के पिता ने आईएएनएस से कहा, 'यह दिल थामने वाला मैच था. जब हमारे एक खिलाड़ी को निकाल दिया गया तो हम निराश हो गए थे. लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी. लेकिन, ईश्वर की कृपा से हम जीत गए और अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदल जाएगा'.
#WATCH | Varanasi: On the Indian team beating Great Britain in Men's Hockey quarterfinal to enter the semi-finals, Indian Hockey player Lalit Upadhyay's mother Reeta Upadhyay says, " i was just praying to god for the team's victory... even when there was a draw, i had hope that… pic.twitter.com/7HRZK5ZsSo
— ANI (@ANI) August 4, 2024
ललित की मां ने कहा, 'हम शुरू से मैच देख रहे थे. मैं लगातार भगवान शिव का नाम ले रही थी कि भारत क्वार्टर फाइनल मैच जीत जाए. जब मैच में बराबरी का गोल आया, तो भी मन को संतुष्टि नहीं मिली. मैं दुआ कर रही थी कि भारत अब शूटआउट में जीत जाए. ईश्वर से दुआ है कि भारत का मेडल आएगा'.