पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है. सेन ने शनिवार को खेले गए बेडमिंटन पुरुष एकल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी कॉर्डन केविन को सीधे सेटों में मात दी. पहले सेट को 21-8 से आसानी से जीतने के बाद सेन को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, सेन ने दूसरा सेट 22-20 से जीतकर गेम अपने नाम कर लिया.
🚨 Badminton - @lakshya_sen gets his first win in his first match 👏🏽 A comfortable 2 set win. pic.twitter.com/OdjwuivPIK
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 27, 2024
सेन ने 21-8 से जीता पहला सेट
पेरिस में पदक जीतने के प्रबल दावेदार 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने मैच में तेज शुरुआत की और 37 वर्षीय अपने विरोधी खिलाड़ी को पहले सेट में कोई मौका नहीं दिया. सेन ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहले सेट के मिड ब्रेक तक 11-3 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहला सेट 21-8 से अपने नाम किया.
Badminton: Lakshya Sen kicks off his Paris Olympics campaign with a hard-fought win .
— India_AllSports (@India_AllSports) July 27, 2024
Lakshya beat Tokyo semi-finalist Kevin Gordon 21-8, 22-20 in his opening Group stage encounter. #Badminton #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/KfH35kJdmx
दूसरे सेट में हुआ रोमांचक मुकाबला
दूसरे सेट की शुरुआत में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी कॉर्डन केविन ने खेल में शानदार वापसी की और 6-2 से सेन पर बढ़त बना ली. सेन ने इस सेट में कई गलतिया की और कई बार शटल नेट में मारी. इस सेट में केविन, भारतीय खिलाड़ी पर भारी नजर आए और मिड ब्रेक तक सेन को 11-6 से पीछे करते हुए जबरदस्त वापसी की. इस सेट में 37 वर्षीय खिलाड़ी सेन पर भारी पडे़.
मिड ब्रेक में पिछड़ने के बाद सेन ने खेल में वापसी की. इस सेट में लक्ष्य को कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, दुनिया के 18वें रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 41वीं रैंकिंग वाले ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन को 22-20 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.