नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में के पांचवे दिन भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने बुधवार को पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी पर सीधे सेटों में हरा दिया है. इस जीत के साथ ही वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
𝐋𝐚𝐤𝐬𝐡𝐲𝐚 𝐁𝐚𝐫𝐤𝐚𝐫𝐚𝐚𝐫 𝐡𝐚𝐢!🥳
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
Sen triumphs at the #Paris2024Olympics as the star shuttler defeats his Indonesian opponent Jonatan Christie 21-18, 21-12 in the #Badminton Men's Singles group match.
With this win, he qualifies for the Round of 16.
Let's… pic.twitter.com/UaeB9DXfZ5
22 वर्षीय लक्ष्य ने शानदार परिपक्वता और सामरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए मौजूदा ऑल इंग्लैंड और एशियाई चैंपियन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया. यह एकतरफा मुकाबला साबित हुआ. प्री-क्वार्टर फाइनल में सेन का हमवतन एचएस प्रणय से मुकाबला होने की संभावना है. प्रणय का सामना दिन में बाद में वियतनाम के ले डुक फाट से होगा.
सेन ने रविवार को ग्रुप एल के शुरुआती मैच में टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट केविन कॉर्डन को हराया था, जिसे उनके ग्वाटेमाला के प्रतिद्वंद्वी द्वारा बाएं कोहनी की चोट के कारण बाहर होने के बाद हटा दिया गया था. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया.
इसके अलावा महिला एकल में पीवी सिंधू ने एस्टोनियाई खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया है. उन्होंने 21-5 और 21-10 से आसान जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही वह राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर गई हैं.