ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे स्वर्ण पदक विजेता जापानी पहलवान, जानिए क्या कहा - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

vinesh Phogat Disqualification : पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट तो जापानी गोल्ड मेडलिस्ट स्वर्ण पदक विजेता का समर्थन मिला है. वह भी टोक्यो ओलंपिक से पहले 50 ग्राम वजन के चलते डिस्क्वालीफाई कर दिए गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

PARIS OLYMPICS 2024
जापानी रेसलर विनेश फोगाट और री हिगुची (AP and IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 10, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को चारों और से समर्थन हो रहा है. कईं भारतीय दिग्गजों के समर्थन करने के बाद विनेश को अब जापान के गोल्ड मेडलिस्ट का समर्थन मिला है. 57 किग्रा फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में कुश्ती चैंपियन रे हिगुची ने भी भारतीय पहलवान विनेश को अपना समर्थन दिया है.

हिगुची ने विनेश को आराम और चिंता से उबरने की सलाह देते हुए लिखा, मैं आपका दर्द को सबसे अच्छी तरह समझता हूं. वही 50 ग्राम, अपने आस-पास की आवाजों की चिंता न करें. जीवन चलता रहता है. असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज है. अच्छी तरह आराम करें.

बता दें जापानी रेसलर हिगुची ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर से अयोग्य घोषित हो गए थे क्योंकि उनका वजन 50 ग्राम अतिरिक्त पाया गया था. वह टोक्यो ओलंपिक में 50 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गए थे. वहीं, विनेश फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अतिरिक्त होने से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई थी. उसके बाद वह गोल्ड मेडल की भी हकदार नहीं रही और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.

57 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले हिगुची ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को हराया था. अमन को उन्होंने 10-0 से हारकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उन्होंने अमेरिकी स्पेंसर रिचर्ड ली पर 4-2 से जीत के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर टोक्यो ओलंपिक को भुलाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.

फिलहाल विनेश पेरिस में अब सीएएस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जहां भारतीय पहलवान ने अयोग्य ठहराए जाने के बाद संयुक्त रजत पदक के लिए अपील की थी. विनेश ने वर्चुअली बैठक में भाग लिया, जहां वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने उनका पक्ष रखा, जो एक प्रसिद्ध वकील हैं और जिन्होंने अतीत में कई एथलीटों के लिए लड़ाई लड़ी है.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई पूरी, सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद, आज आएगा फैसला

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को चारों और से समर्थन हो रहा है. कईं भारतीय दिग्गजों के समर्थन करने के बाद विनेश को अब जापान के गोल्ड मेडलिस्ट का समर्थन मिला है. 57 किग्रा फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में कुश्ती चैंपियन रे हिगुची ने भी भारतीय पहलवान विनेश को अपना समर्थन दिया है.

हिगुची ने विनेश को आराम और चिंता से उबरने की सलाह देते हुए लिखा, मैं आपका दर्द को सबसे अच्छी तरह समझता हूं. वही 50 ग्राम, अपने आस-पास की आवाजों की चिंता न करें. जीवन चलता रहता है. असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज है. अच्छी तरह आराम करें.

बता दें जापानी रेसलर हिगुची ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर से अयोग्य घोषित हो गए थे क्योंकि उनका वजन 50 ग्राम अतिरिक्त पाया गया था. वह टोक्यो ओलंपिक में 50 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गए थे. वहीं, विनेश फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अतिरिक्त होने से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई थी. उसके बाद वह गोल्ड मेडल की भी हकदार नहीं रही और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.

57 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले हिगुची ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को हराया था. अमन को उन्होंने 10-0 से हारकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उन्होंने अमेरिकी स्पेंसर रिचर्ड ली पर 4-2 से जीत के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर टोक्यो ओलंपिक को भुलाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.

फिलहाल विनेश पेरिस में अब सीएएस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जहां भारतीय पहलवान ने अयोग्य ठहराए जाने के बाद संयुक्त रजत पदक के लिए अपील की थी. विनेश ने वर्चुअली बैठक में भाग लिया, जहां वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने उनका पक्ष रखा, जो एक प्रसिद्ध वकील हैं और जिन्होंने अतीत में कई एथलीटों के लिए लड़ाई लड़ी है.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई पूरी, सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद, आज आएगा फैसला
Last Updated : Aug 10, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.