ETV Bharat / sports

राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का सफर हुआ खत्म, महिलाओं के ट्रैप क्वालीफिकेशन में मिली हारी - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का 2024 पेस ओलंपिरिक में महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में अभियान समाप्त हो गया. राजेश्वरी 22वें स्थान पर रहीं जबकि भाजपा विधायक और शूटर श्रेयसी 23वें स्थान पर रहीं. पढ़िए पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
भारतीय निशानेबाज श्रेयस सिंह (AFP photos)
author img

By ANI

Published : Jul 31, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:43 PM IST

पेरिस (फ्रांस): भारतीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह, जिन्होंने कल महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन स्पर्धा की शुरुआत की थी, अब वो बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने में विफल रहीं. दोनों ने फ्रांस की राजधानी में अपना ओलंपिक पदार्पण किया. राजेश्वरी और श्रेयसी दोनों ने पांच राउंड के बाद 113/125 का कुल स्कोर किया और क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में शीर्ष छह निशानेबाज पहुंचे हैं.

इस बीच तीसरे राउंड में राजेश्वरी का 25/25 का स्कोर एकमात्र ऐसा मौका था जब किसी भारतीय निशानेबाज ने पेरिस 2024 में महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन स्पर्धा में परफेक्ट स्कोर दर्ज किया. ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, राजेश्वरी कुमारी 22वें और श्रेयसी सिंह महिला ट्रैप शूटिंग क्वालीफिकेशन राउंड में 23वें स्थान पर रहीं. दूसरी ओर पुरुष वर्ग में, भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे और इस मेगा इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले दोनों पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3पोजिशन क्वालीफिकेशन राउंड में शामिल हुए. अपने ओलंपिक पदार्पण पर, कुसाले 590-38x के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे, जबकि तोमर 589-33x के कुल स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहे. केवल शीर्ष आठ निशानेबाजों ने ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है और तोमर फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाने में असफल रहे. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लियू युकुन ने कुल 594-38x के साथ क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया. फाइनल इवेंट गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे पर होने वाला है, जब भारत मौजूदा पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा पदक जीतने का सपना देखेगा.

इससे पहले ग्रीष्मकालीन खेलों में भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. मनु-सरबजोत ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया. इस पदक के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

ये खबर भी पढ़ें : घुड़सवार अनुष अग्रवाल हुए ओलंपिक से बाहर, एलिमिनेशन के बावजूद रच दिया इतिहास

पेरिस (फ्रांस): भारतीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह, जिन्होंने कल महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन स्पर्धा की शुरुआत की थी, अब वो बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने में विफल रहीं. दोनों ने फ्रांस की राजधानी में अपना ओलंपिक पदार्पण किया. राजेश्वरी और श्रेयसी दोनों ने पांच राउंड के बाद 113/125 का कुल स्कोर किया और क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में शीर्ष छह निशानेबाज पहुंचे हैं.

इस बीच तीसरे राउंड में राजेश्वरी का 25/25 का स्कोर एकमात्र ऐसा मौका था जब किसी भारतीय निशानेबाज ने पेरिस 2024 में महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन स्पर्धा में परफेक्ट स्कोर दर्ज किया. ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, राजेश्वरी कुमारी 22वें और श्रेयसी सिंह महिला ट्रैप शूटिंग क्वालीफिकेशन राउंड में 23वें स्थान पर रहीं. दूसरी ओर पुरुष वर्ग में, भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे और इस मेगा इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले दोनों पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3पोजिशन क्वालीफिकेशन राउंड में शामिल हुए. अपने ओलंपिक पदार्पण पर, कुसाले 590-38x के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे, जबकि तोमर 589-33x के कुल स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहे. केवल शीर्ष आठ निशानेबाजों ने ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है और तोमर फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाने में असफल रहे. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लियू युकुन ने कुल 594-38x के साथ क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया. फाइनल इवेंट गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे पर होने वाला है, जब भारत मौजूदा पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा पदक जीतने का सपना देखेगा.

इससे पहले ग्रीष्मकालीन खेलों में भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. मनु-सरबजोत ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया. इस पदक के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

ये खबर भी पढ़ें : घुड़सवार अनुष अग्रवाल हुए ओलंपिक से बाहर, एलिमिनेशन के बावजूद रच दिया इतिहास
Last Updated : Jul 31, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.