नई दिल्ली: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. भारतीय तिकड़ी को चीन के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाई और प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मौका था कि वो क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाए लेकिन वो ये मौका गंवा चुकी है.
🇮🇳😓 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝘁𝗲𝗮𝗺! The Indian men's table tennis team faced defeat against 1st seed, China, ending their campaign at #Paris2024.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 6, 2024
🏓 It was always going to be an extremely difficult match for India, but it was a good effort nonetheless.
Final… pic.twitter.com/7ucPxpqchJ
भारतीय टीम में मानव ठक्कर, शरत कमल और हरमीत देसाई जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं चीन की टीम में वांग चुकिन, एमए लांग और फैन ज़ेडॉन्ग मौजूद थे. इस मैच में चीन ने पहला मैच, दूसरा मैच और तीसरा मैच जीतकर 3-0 से भारत को हरा दिया.
पहला मैच - भारत और चीन के बीच पहला मैच डबल्स का खेला गया, जहां पर भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर मौजूद थे तो वहीं, वांग चुकिन और एमए लांग नजर आए. इस मैच को चीन ने 3-0 से हराया. इस मैच में भारत को सीधे सेटों में 2-11, 3-11 और 7-11 से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरा मैच - भारत और चीन के बीच दूसरा मैच एकल का खेला गया, जहां भारत के शरत कमल और चीन के फैन ज़ेडॉन्ग नजर आए. इस मैच को चीन ने 3-1 से जीता. इस मैच में शरत ने पहला सेट 11-9 से जीता, इसके बाद शरत को लगातार तीन सेटों में 7-11, 7-11 और 5-11 से हार मिली.
तीसरा मैच - भारत और चीन के बीच तीसरा मैच एकल का खेला गया, जहां भारत के मानव ठक्कर और चीन के वांग चुकिन के बीच टक्कर हुई. इस मैच में ठक्कर को 0-3 से हार मिली. भारत को 9-11, 6-11 और 6-11 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत ने तीन मैच में हार के साथ टीम मैच को 0-3 से गंवा दिया. भारतीय टेबिल टेनिस टीम का सफर अब ओलंपिक में खत्म हो गया है.