नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने टोक्यो ओलंपिक के पदक की जीत को बरकरार रखा है. भारतीय हॉकी टीम ने शूटिंग के बाद भारत को चौथा मेडल जिताकर अन्य खेल में पदक का खाता खोला था. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम 52 साल बाद लगातार 2 ओलंपिक में पदक जीत पाई है.
VIDEO | Members of the Indian #hockey team receive warm welcome as they arrive at Delhi airport from Paris.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
India defeated Spain 2-1 in an exciting third-place match in hockey and won the bronze medal at Paris Olympics.#Paris2024 #ParisOlympics2024
(Full video available on… pic.twitter.com/5pMqLOC0st
भारतीय हॉकी टीम के वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का शानदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली वैसे ही फैंस ने ढ़ोल बजाकर और माला पहनाकर टीम का स्वागत किया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी भी ढ़ोल की थाप पर खूब थिरकते नजर आए. टीम के वापस लौटने पर स्वागत के लिए फैंस में काफी उत्साह देखा गया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल के साथ फोटो खिंचवाए.
VIDEO | Members of the Indian hockey team receive warm welcome as they arrive at Delhi airport from Paris.#Paris2024 #ParisOlympics2024
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz pic.twitter.com/SqAImmXXET
हरमनप्रीत बोले पदक तो पदक होता है
हॉकी टीम के कप्तान ने भारत लौटने के बाद कहा, 'पदक तो पदक होता है और देश के लिए इसे जीतना बहुत बड़ी बात है. हमने फाइनल में पहुंचने और स्वर्ण जीतने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा सपना पूरा नहीं हुआ. लेकिन, हम खाली हाथ नहीं लौटे हैं, लगातार पदक जीतना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. हमें जो प्यार मिला है, वह बहुत बड़ी बात है.
#WATCH | Captain of the Indian Hockey team, Harmanpreet Singh says, " medal is a medal and to win it for the country is a big thing. we tried to get to the final and win gold, but unfortunately, our dream wasn't fulfilled. but, we aren't returned empty-handed, winning medals… https://t.co/DRVSYhYLww pic.twitter.com/J6ctNLwLVv
— ANI (@ANI) August 10, 2024
उन्होंने आगे कहा, यह पीआर श्रीजेश लिए एक भावुक क्षण था क्योंकि वह अपना आखिरी मैच खेल रहे थे. वह संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह हमारे साथ रहेंगे. मैं भारत सरकार, SAI और ओडिशा सरकार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हमें जो प्यार मिल रहा है, वह हमारी जिम्मेदारी को दोगुना कर देता है, हम जब भी खेलेंगे, देश के लिए पदक लाने की कोशिश करेंगे.
52 साल बाद दोहराया इतिहास
बता दें, भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही भारत का सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया था. उसके बाद भारत ने स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2-1 से शानदार जीत हासिल की. भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने शानदार 2 गोल किए थे. यह चौथी बार है जब भारत ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम 8 बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
पीएम मोदी ने हरमनप्रीत को बोला था सरपंच
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत से फोन पर बात की थी. उन्होंने पूरी टीम को इस इतिहास के लिए बधाई भी थी. इसके साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत सिंह को सरपंच कहकर संबोधित किया उसके बाद पूरी टीम के खिलाड़ी उनको हंसकर उनको सरपंच कहकर संबोधित करने लगे.