नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार को खेले ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटआउट मैच में मुकाबला जीता. अब भारत के सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा झटका लगा है.
Paris Olympics: India's Amit Rohidas set to miss semi-final clash against Germany
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Pox5N7El8X#ParisOlympics #AmitRohidas #India #Hockey #Germany pic.twitter.com/PpNP2b5YCa
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अमित रोहिदास को पेरिस 2024 ओलंपिक हॉकी टूर्नामेंट में एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और अब वह मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे. यह प्रतिबंध रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल मैच में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के बाद लगाया गया है.
ओलंपिक की आधिकारिक के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के बयान में कहा गया है, '4 अगस्त को भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच के दौरान एफआईएच ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबन मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) को प्रभावित करता है, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा.
बता दें ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे क्वार्टर में, अमित रोहिदास ने विल कैलनन के खिलाफ मिडफील्ड की लड़ाई में भाग लिया. ग्रेट ब्रिटेन के फॉरवर्ड से बचने के प्रयास में, रोहिदास की हॉकी स्टिक कैलनन के चेहरे पर लग गई जिसके बाद उनके रेड कार्ड मिला. हालांकि मैदान पर मौजूद रेफरी ने इसे गंभीर अपराध नहीं माना, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद फैसला बदलकर रेड कार्ड कर दिया गया.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कुछ मिनट बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की बदौलत गोल किया, लेकिन ली मॉर्टन के गोल ने उनके गोल को रद्द कर दिया. भारतीय हॉकी टीम के डिफेंड की बदौलत क्वार्टरफाइनल मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा उसके बाद उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाकर भारत को सेमीफाइन तक पहुंचाया. बता दें हॉकी टीम पिछले साल भी टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंती थी जहां उसे कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा था. अब भारत का सेमीफाइनल में जर्मनी से मुकाबला होगा.