नई दिल्ली: भारतीय एथलीट्स का ओलंपिक 2024 में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, भारत को पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 6 मेडल मिले, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस भारतीय दल गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद देश को एक बार फिर जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा से थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम से पीछे रहकर सिर्फ सिल्वर मेडल ही दिला पाए. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत ने पिछले 24 सालों में ओलंपिक में कितने गोल्ड मेडल जीते हैं.
भारत का ओलंपिक में अब तक का प्रदर्शन
भारत ओलंपिक में 1990 से हिस्सा ले रहा है. भारतीय खिलाड़ी अब तक कुल 25 ओलंपिक खेलों में भाग ले चुके हैं. तब से अब तक सिर्फ 41 मेडल देश के हिस्से में आए हैं. इस दौरान भारत ने केवल 10 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. भारत के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीते हैं.
🇮🇳🙌 𝗕𝗿𝗶𝗻𝗴𝗶𝗻𝗴 𝗽𝗿𝗶𝗱𝗲 𝘁𝗼 𝗼𝘂𝗿 𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻! Aman Sehrawat wins India's sixth medal at #Paris2024 with a fantastic win over Darian Toi Cruz.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
🥉 Here's a look at all of India's medallists at the Paris Olympics so far.@Media_SAI @WeAreTeamIndia@Paris2024
👉… pic.twitter.com/LRbd4JPAVF
पिछले 24 सालों में भारत ने जीते कितने गोल्ड मेडल
भारत ने पिछले 24 सालों में सिर्फ 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. ओलंपिक में 2000 से लेकर 2024 तक भारत के खाते में सिर्फ दो ही गोल्ड मेडल पाए हैं. भारत को साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव ब्रिंदा ने गोल्ड मेडल दिया था. इसके 12 साल बाद टोक्यों ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा देश को गोल्ड मेडल दिया था. इससे पहले साल 1980 मॉस्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारत पिछले 44 सालों में सिर्फ 3 गोल्ड मेडल जीता पाया हैं.