पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट (CAS) के अपील दायर की थी. CAS के तदर्थ प्रभाग में इसकी सुनवाई पूरी हो गई और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि उसे पक्ष में ही फैसला आने की उम्मीद है.
The decision on VINESH PHOGAT will come at 9.30 pm IST today. [RevSportz] pic.twitter.com/UyHYAVot0x
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2024
आज रात 9:30 बजे तक आएगा फैसला
तदर्थ विभाग ने कहा था कि फैसला रविवार को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी से पहले आ सकता है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को उम्मीद है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट (CAS) के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा. इसका फैसला आज रात 9:30 बजे तक आ जाएगा है. CAS ने एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है.
BIG BREAKING
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) August 10, 2024
Here is the breaking update on the @Phogat_Vinesh appeal.
Decision to come today by 6pm Paris time. @RevSportzGlobal pic.twitter.com/u5FmSHQswa
बता दें कि, विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था. विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा.
3 घंटे तक हुई सुनवाई
आईओए ने कहा है कि, 'मामला अभी विचाराधीन है इसलिए अभी इतना ही कहा जा सकता है कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी (आस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईओए की बात करीब 3 घंटे तक सुनी'. बता दें कि, सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था. उसके बाद बहस शुरू हुई.
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने दिया धन्यवाद
आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने सुनवाई के दौरान सहयोग और दलीलों के लिए साल्वे, सिंघानिया और क्रीडा कानूनी टीम को धन्यवाद दिया. डॉ उषा ने कहा, 'इस मामले का फैसला चाहे जो आए, हम उसके साथ खड़े हैं और हमें उसकी उपलब्धियों पर गर्व है'.